आरजी कर कॉलेज की छात्रा की रहस्यमयी हालत में मौत, परिवार ने बॉयफ्रेंड पर जहर देने का आरोप लगाया
मृतक छात्रा के परिजनों का कहना है कि वो रविवार को अपने घर बलुरघाट (दक्षिण दिनाजपुर) आई थी और सोमवार को कोलकाता वापस चली गई थी, लेकिन इसके बाद वो मालदा कैसे पहुंची, यह सब एक बड़ा सवाल है.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) की फाइनल ईयर की छात्रा अनिंदिता सोरेन की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई. उनकी मौत मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई. परिवार वालों ने अनिंदिता के बॉयफ्रेंड उज्ज्वल सोरेन पर जहर देने और उसकी मौत का जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है.
पुलिस के मुताबिक, अनिंदिता को गंभीर हालत में मालदा अस्पताल लाया गया, जहां शनिवार 13 सितंबर को उनकी मौत हो गई. वहीं, उज्ज्वल सोरेन मालदा मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर है और उसी ने अनिंदिता को अस्पताल में भर्ती कराया था.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिंदिता की मां अल्पना टुडू ने बताया कि अनिंदिता शादी के लिए कह रही थी, लेकिन वो (उज्ज्वल) तैयार नहीं था. आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े होते थे. टूडू ने बताया,
“कल हमें उज्जवल का फोन आया कि हमारी बेटी की तबीयत बहुत खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज हमें बताया गया कि उसकी मौत हो गई.”
परिवार वालों का कहना है कि अनिंदिता रविवार को अपने घर बलुरघाट (दक्षिण दिनाजपुर) आई थी और सोमवार को कोलकाता वापस चली गई थी, लेकिन इसके बाद वो मालदा कैसे पहुंची, यह सब एक बड़ा सवाल है. परिवार वाले चाहते हैं कि पुलिस उज्जवल से पूछताछ करे.
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा,
“असली सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी. फिलहाल हम उज्ज्वल सोरेन को ढूंढ़ रहे हैं ताकि उसका पक्ष भी सुना जा सके.”
अनिंदिता और उज्ज्वल की मुलाकात सोशल मीडिया और मेडिकल इवेंट्स में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्यार में बदल गया. उज्ज्वल पुरुलिया जिले का रहने वाला है. गौरतलब है कि पिछले साल भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा की नाइट ड्यूटी के दौरान रेप और मर्डर की घटना ने देश को झकझोर दिया था.
वीडियो: अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या, अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड आया सामने