The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Retired Railway Employee Dies After Years Of Abuse In UP, Divyang Daughter Found Starving

महोबा, यूपी: पांच साल तक कमरे में कैद रहे पिता-बेटी, पिता ने तोड़ा दम, बेटी हड्डियों का ढांचा बन गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देखभाल करने वालों ने ओमप्रकाश और रश्मि को ग्राउंड फ्लोर की कमरों में कथित तौरपर कैद कर रखा था. जबकि वो खुद ऊपरी मंजिल पर रहते थे. समय के साथ पिता और बेटी को कथित तौर पर खाना, दवा और बुनियादी मानवीय सम्मान तक से वंचित कर दिया गया.

Advertisement
Retired Railway Employee Dies After Years Of Abuse In UP, Divyang Daughter Found Starving
ओमप्रकाश सिंह राठौर (उम्र 70 वर्ष) भारतीय रेलवे में सीनियर क्लर्क के पद से रिटायर हुए थे. (फोटो- एनडीटीवी)
pic
प्रशांत सिंह
30 दिसंबर 2025 (Published: 09:10 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी और उनकी मेंटली चैलेंज्ड बेटी को पांच साल तक घर में कैद रखा गया. इस अमानवीयता के कारण शख्स की मौत हो गई. जबकि उनकी बेटी की हालत ऐसी हो गई कि उनका शरीर सिर्फ हड्डियों का ढांचा बनकर रह गया.

पीड़ित ओमप्रकाश सिंह राठौर (उम्र 70 वर्ष) भारतीय रेलवे में सीनियर क्लर्क के पद से रिटायर हुए थे. 2016 में पत्नी की मृत्यु के बाद, ओमप्रकाश अपनी 27 वर्षीय मानसिक रूप से अक्षम बेटी रश्मि के साथ अलग घर में रहने लगे. घर के कामकाज संभालने में मदद के लिए परिवार ने रामप्रकाश कुशवाहा और उनकी पत्नी रामदेवी को देखभाल करने के लिए रख लिया. ओमप्रकाश के भाई अमर सिंह ने NDTV को बताया कि रामप्रकाश और रामदेवी ने धीरे-धीरे उनके घर पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया.

अमर सिंह ने आरोप लगाया कि देखभाल करने वालों ने ओमप्रकाश और रश्मि को ग्राउंड फ्लोर की कमरों में कैद कर रखा था. जबकि वो खुद ऊपरी मंजिल पर रहते थे. समय के साथ पिता और बेटी को कथित तौर पर खाना, दवा और बुनियादी मानवीय सम्मान तक से वंचित कर दिया गया. उन्होंने बताया,

“जब भी कोई रिश्तेदार मिलने आता, तो नौकर बहाने बनाकर उन्हें वापस भेज देता और कहता कि ओमप्रकाश किसी से मिलना नहीं चाहते.”

ये मामला सोमवार, 29 दिसंबर को उस वक्त सामने आया, जब परिवार को ओमप्रकाश की मौत की सूचना मिली. जब रिश्तेदार घर पहुंचे तो जो नजारा देखा, वो स्तब्ध कर देने वाला था. ओमप्रकाश का शरीर बेहद कमजोर दिख रहा था. रश्मि को एक अंधेरे कमरे में नग्न अवस्था में पाया गया, वो बेहोशी की हालत में थी.

ओमप्रकाश की रिश्तेदार पुष्पा सिंह राठौर ने बताया, 

"उनके शरीर पर जरा भी मांस नहीं बचा था, सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गया था."

परिवार वाले ओमप्रकाश को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल परिवार रश्मि की देखभाल कर रहा है. रिश्तेदारों ने दोषी नौकर दंपति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: हरियाणा में एक शख्स हत्या के तुरंत बाद शादी की शॉपिंग करने पहुंचा, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Advertisement

Advertisement

()