The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Reliance Industries rejected bloomberg report russian crude oil jamnagar refinery

रूस से तेल खरीद रही है अंबानी की कंपनी? रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान जारी कर सफाई दी है

Bloomberg की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कम से कम तीन टैंकर Jamnagar Refinery की तरफ बढ़ रहे हैं. अब Reliance Industries का इस पर बयान सामने आया है. क्या कहा?

Advertisement
Reliance Industries rejected bloomberg report russian crude oil jamnagar refinery
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट पर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली RIL का बयान सामने आया है (फाइल फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
6 जनवरी 2026 (Updated: 6 जनवरी 2026, 02:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि रूसी तेल से लदे तीन जहाज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की जामनगर रिफाइनरी की तरफ जा रहे हैं, जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि रिलायंस ने रूसी तेल की खरीद फिर से शुरू कर दी है. अब रिलायंस ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. रिलायंस ने एक बयान जारी कर कहा कि ये खबरें ‘सरासर झूठ’ हैं.

2 जनवरी को छपी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया कि कम से कम तीन टैंकर, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की गुजरात के जामनगर रिफाइनरी की तरफ बढ़ रहे हैं, जिनमें लगभग 2.2 मिलियन बैरल रूसी कच्चा तेल है. रिपोर्ट में कहा गया कि ये जहाज जामनगर रिफाइनरी को अपना अगला गंतव्य (डेस्टिनेशन) बता रहे हैं. दावा किया गया कि ये टैंकर इस महीने की शुरुआत में अपना माल पहुंचा सकते हैं.

'रिपोर्ट सरासर झूठ’

इस खबर के आने के बाद अब रिलायंस की तरफ से इसका खंडन किया गया है और कहा गया है कि ये रिपोर्ट ‘सरासर झूठ’ है. रिलायंस ने बयान जारी कर कहा,

जामनगर रिफाइनरी में बीते लगभग तीन हफ्तों से रूसी तेल का कोई कार्गो नहीं पहुंचा है और जनवरी में भी रूसी कच्चे तेल की डिलीवरी की कोई उम्मीद नहीं है. 

आगे बयान में कहा गया, 

हमें बेहद दुख है कि निष्पक्ष पत्रकारिता के अगुआ होने का दावा करने वालों ने RIL के इस तथ्य को नजरअंदाज करते हुए एक गलत रिपोर्ट छापी. इससे हमारी इमेज खराब हुई है.

अमेरिका ने रूस के कुछ बड़े तेल उत्पादकों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिसकी वजह से रिलायंस और दूसरी रिफाइनरियों ने रूसी तेल खरीद में या तो कमी की है या पूरी तरह रोक लगा दी है. 

ये भी पढ़ें: Reliance का बड़ा फैसला, रूसी तेल का आयात पूरी तरह किया बंद

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL), भारत में रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, जो भारत आने वाले रूसी तेल के लगभग आधे हिस्से का आयात करता है. नवंबर महीने में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, RIL ने बड़ा फैसला लेते हुए रूसी कच्‍चे तेल का उपयोग रोक दिया था. रिलायंस ने इस फैसले को यूरोपीय यूनियन के प्रतिबंधों का पालन करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया था.

वीडियो: खर्चा-पानी: भारत रूसी तेल से किनारा क्यों नहीं कर सकता?

Advertisement

Advertisement

()