The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Red Fort Car Blast Hyundai i20 Owner Detained Haryana Registration Number

दिल्ली ब्लास्ट में पुलिस ने i20 कार के जिस 'मालिक' को पकड़ा उसने क्या बताया?

अधिकारियों ने बताया कि i20 कार सलमान नाम के शख्स की थी. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान उसने बताया कि उसने कार आगे बेच दी थी. पुलिस अब RTO से गाड़ी के असली मालिक की पहचान में जुटी है.

Advertisement
Red Fort Car Blast
ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों के मौत की खबर है. (फोटो- PTI)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
10 नवंबर 2025 (Updated: 10 नवंबर 2025, 11:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने 8 लोगों की जान लेने वाले कार ब्लास्ट पर डिटेल्ड जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास लाल बत्ती पर एक धीमी गति से चलती गाड़ी रुकी. इसके बाद शाम 6.52 बजे एक धमाका हुआ. इस गाड़ी में दो-तीन लोग बैठे थे.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ये i20 कार सलमान नाम के शख्स की थी. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान उसने बताया कि उसने कार बेच दी थी. पुलिस अब गाड़ी के असली मालिक की पहचान में जुटी है.

अधिकारियों ने ये भी बताया कि जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का है. दिल्ली पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में है. वहीं, स्पेशल सेल की एक टीम हरियाणा के लिए रवाना हो गई है. इधर पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने आगे कहा,

विस्फोट से आसपास के वाहन प्रभावित हुए. जैसे ही हमें सूचना मिली, हमने सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया. इन एजेंसियों में दिल्ली पुलिस, FSL, NIA और NSG की टीमें शामिल हैं. ये सारी टीमें पहुंचकर स्थिति पर नजर रख रही हैं. वे विस्फोट के कारणों की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी का पहला बयान

इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. इससे पहले, वो लोक नारायण जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की. अस्पताल में ही उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा समेत आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसके बाद, गृह मंत्री ने कहा कि धमाके को लेकर सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 'धमाका इतना तेज था कि…', चश्मदीद ने क्या बताया?

बता दें कि दिल्ली कार धमाके अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा 20 घायलों का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

 

 

 

वीडियो: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ स्कूटी ब्लास्ट, 8 लोग घायल, पुलिस की जांच में क्या सामने आया?

Advertisement

Advertisement

()