The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Blast Near Lal Quila Eyewitness LNJP Hospital

'धमाका इतना तेज था लगा धरती फटने वाली है', लाल किला धमाके के बाद चश्मदीद ने क्या बताया?

Delhi Lal Quila Blast में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है.

Advertisement
Delhi, Delhi Blast, Lal Quila Blast
लाल किला के पास हुए धमाके के बाद घायलों को LNJP अस्पताल ले जाया गया है.
pic
प्रगति पांडे
10 नवंबर 2025 (Updated: 10 नवंबर 2025, 11:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार धमाके में कम से कम 8 लोगों के मौत हुई. इस घटना में 24 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके  के बाद लाल किला के पास मौजूद चश्मदीदों के बयान सामने आए हैं. घटना स्थल पर मौजूद रवनीत ने आज तक से बात करते हुए बताया

‘मैं अपने मोटर व्हीकल पर था और वहीं से पास हो रहा था और तभी ब्लास्ट हो गया. लोग कह रहे थे कि सिलेंडर ब्लास्ट है, लेकिन यह ब्लास्ट इतना जोरदार था कि वह सिलेंडर ब्लास्ट जैसा नहीं लग रहा था.’

घटनास्थल पर मौजूद एक और चश्मदीद ने बताया,

"मेरी गाड़ी से 10 मीटर दूर पर ही ब्लास्ट हुआ. जिसमें मेरी गाड़ी को भी नुकसान हुआ. उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई."

ब्लास्ट की लोकेशन के वीडियो और चश्मदीदों के बयानों के अनुसार, यह घटना लाल किले से लगभग 150 मीटर और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (दिल्ली जंक्शन) से 500 मीटर से भी कम दूरी पर हुई. लाल किला के पास चांदनी चौक में ही एक गुरुद्वारा है. गुरुद्वारे पास एक चश्मदीद ने बताया कि विस्फोट से उनके घर की खिड़कियां हिल गईं.

इसके अलावा आजतक से बात करते हुए एक चश्मदीद ने बताया

“मैं अपनी दुकान में बैठा था. धमाका इतना तेज हुआ जैसे कि धरती फटने वाली हो. धमाके की वजह से मैं अपनी दुकान में ही गिर गया.”

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी ने इस घटना पर कहा कि अभी तक आतंकी घटना की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, धमाके के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) की टीमों को भी घटनास्थल पर रवाना किया गया है. हालात को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

ताज़ा जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह LNJP अस्पताल पहुंचे हैं.

 

वीडियो: 'हिंदू-मुसलमान के चक्कर में नहीं बनी यूनिवर्सिटी...', किशनगंज में बिहार चुनाव को लेकर लोगों ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()