The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rape accused flees from police hands in Bulandshahr

'मैं न भाग रहा' बोलकर दो पुलिसवालों के बीच से निकल भागा रेप का आरोपी, वीडियो वायरल

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अफजाल बनियान में बीड़ी सुलगाते हुए दिख रहा है. वो बार-बार चिल्ला रहा है, "अरे ना भाग रहा मैं… ना भाग रहा!" पुलिसवाले कह रहे हैं, "इसने मेरी गर्दन पकड़ी!" वीडियो में एक पुलिसवाला कहता है कि प्रधान ने उसे भगाने में मदद की.

Advertisement
Rape accused flees from police hands in Bulandshahr
वीडियो में ये भी सुनाई दे रहा है कि एक पुलिसवाला कहता है कि, प्रधान ने उसे भगाने में मदद की. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
9 सितंबर 2025 (Published: 10:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक रेप आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की सादी वर्दी ही उसकी दुश्मन बन गई. पुलिस आरोपी अफजाल को पकड़ने उसके गांव पहुंची थी. लेकिन गांव वालों ने पुलिस वालों की पहचान पर सवाल खड़े कर दिए. इतनी ही देर में आरोपी अफजाल छत के रास्ते फरार हो गया. पुलिस ने 8 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और आरोपी को भगाने का मुकदमा दर्ज किया है.

मामला बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का है. आजतक से जुड़े मुकुल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक यहां 28 अगस्त को एक लड़की ने अफजाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. लड़की ने आरोप लगाया था कि अफजाल ने उसका रेप किया और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. ये भी आरोप था कि अफजाल लड़की को शादी के लिए ब्लैकमेल भी कर रहा था. लड़की का निकाह कहीं और हो चुका था, लेकिन अफजाल मानने को तैयार नहीं था.

पुलिस इसी केस में 4 सितंबर को अफजाल को पकड़ने गांव की एक किराने की दुकान पर पहुंची. जहां वो कुछ लोगों के साथ बातें कर रहा था. अब दिक्कत ये कि पुलिस सादी वर्दी में थी. गांव वालों को लगा, ये कोई गड़बड़ गैंग है. बस फिर क्या था, प्रधान समेत भीड़ जमा हो गई और पुलिस से बहस शुरू हो गई. पुलिसवाले अपनी ID दिखाते रहे, लेकिन तब तक अफजाल भीड़ का फायदा उठाकर छत पर चढ़ा और फरार हो गया.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अफजाल बनियान में बीड़ी सुलगाते हुए दिख रहा है. वो बार-बार चिल्ला रहा है, "अरे ना भाग रहा मैं… ना भाग रहा!" पुलिसवाले कह रहे हैं, "इसने मेरी गर्दन पकड़ी!" वीडियो में एक पुलिसवाला कहता है कि प्रधान ने उसे भगाने में मदद की.

मामला सामने आने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉक्टर तेजवीर सिंह का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि सादे कपड़ों की वजह से भ्रम हुआ, गांव वालों ने हंगामा किया और अफजाल भाग निकला. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 8 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने ये भी दावा किया कि अफजाल को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. लेकिन अफजाल अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है.

वीडियो: बुलंदशहर में ट्रक और श्रद्धालुओं के ले जा रहे ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, 8 की मौत

Advertisement