The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ranveer Allahbadia row Vir Das discusses good comedy vs good journalism

'टीवी एंकर विलुप्त होने वाले हैं... ' रणवीर इलाहबादिया विवाद पर वीर दास ने मीडिया को खूब सुनाया

Ranveer Allahbadia और Samay Raina की कॉमेडी पर उठे विवाद पर स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर Vir Das की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस मुद्दे के बहाने मीडिया पर निशाना साधा है. कहा है कि लोगों को मीडिया एंकरों के काम पर भी अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. और क्या बोले हैं वीर दास?

Advertisement
virdas ranveer allahbadia hindi news
वीर दास ने मीडिया एंकरों पर भड़ास निकाली है | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
12 फ़रवरी 2025 (Updated: 12 फ़रवरी 2025, 05:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

India’s Got Latent के नए एपिसोड पर विवाद बढ़ने के बाद Ranveer Allahbadia, Samay Raina और Apurva Makhija के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. सोशल मीडिया से लेकर टेलिविज़न तक कॉमेडी पर बहस छिड़ गई है. इस बीच इस मुद्दे पर स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास की भी प्रतिक्रिया आई है. वीर दास ने इस मुद्दे के बहाने मीडिया पर निशाना साधा है. कहा है कि लोगों को मीडिया पर भी अपनी राय रखनी चाहिए और मीडिया एंकरों के काम पर भी अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए.   

वीर दास ने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट में लिखा,

‘अच्छी कॉमेडी क्या है, इस पर बहस करने के लिए दर्शकों का हमेशा स्वागत है. एक अच्छा कलाकार दर्शकों की प्रतिक्रिया को सिर झुकाकर और मुंह बंद करके सुनेगा. इससे शायद वो और बेहतर ही होगा. आपकी कॉमेडी का आपके करियर और दर्शकों पर किसी भी तरह से पड़े, पर तेजी से प्रभाव पड़ता है. यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है…’

उन्होंने आगे लिखा,

‘लेकिन हम अप्रासंगिक मुख्यधारा के मीडिया एंकरों के एक समूह को भी देख रहे हैं, जो विलुप्त होने की कगार पर हैं. और इसलिए ये सब साथ मिलकर नए मीडिया को खत्म करने के लिए आगे आ रहे हैं...'

वीर दास आगे लिखते हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि नए मीडिया को इन पुराने मीडिया एंकरों के प्रोग्राम से लाखों ज्यादा व्यूज मिल रहे हैं. नए मीडिया के लंबे इंटरव्यू ज्यादा प्रभाव छोड़ रहे हैं, वो ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं. 

वीर दास ने अपने पोस्ट के अंत में लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरह वे कॉमेडियंस का रिव्यु करते हैं, उसी तरह पत्रकारों का भी रिव्यु करें. वो लिखते हैं,

‘जब हम बहस कर रहे हैं कि अच्छी कॉमेडी क्या है, तो कृपया बहस करें कि अच्छी पत्रकारिता क्या है, और उन्हें क्या खबरें करनी चाहिए, उन्हें कौन से सवाल पूछने चाहिए, और ये सवाल किससे पूछने चाहिए.’

veer das
वीर दास का पोस्ट
कॉमेडी शो में आखिर हुआ क्या?

India’s Got Latent में कॉन्टेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहबादिया समय रैना के शो का हिस्सा बने थे. आरोप है कि रणवीर इलाहाबादिया ने इस एपिसोड में मां-पिता और बच्चों के संबंधों पर आपत्तिजनक कॉमेंट किया. उनके इस कॉमेंट को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर ख़ूब आलोचना हो रही है. इस मामले में उनके ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज हुई है.

उनके खिलाफ I&B मंत्रालय से भी एक्शन की  मांग की गई है. हालांकि बाद में रणवीर इलाहाबादिया ने इस मामले में माफी भी मांगी. उन्होंने माफी मांगने के साथ सफाई भी दी. लिखा कि कॉमेडी उनकी ‘खासियत नहीं’ और उनकी बात ‘ना तो सही थी, ना ही फनी’.

समय रैना के शो India's Got Latent के इस विवादित एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है. ये कॉन्टेंट India's Got Latent के ऐप पर भी मौजूद था. लेकिन अब वहां से भी हटा दिया गया है. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन(NHRC) ने यूट्यूब को वीडियो हटाने का निर्देश दिया था.

वीडियो: सोशल लिस्ट: रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना पर B Praak, समर्थक और भड़के फैन्स क्या बोले?

Advertisement