The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rampur Playing with Cobra Turns Fatal, 50-Year-Old Man Dies After Being Bitten Three Times Video Viral

कोबरा सांप से खेलना पड़ा जानलेवा, 50 वर्षीय व्यक्ति की तीन बार डसने से मौत

शख्स ने सांप को खतरनाक तरीके से अपने गले में डाला और खुद को बहादुर बताते हुए भीड़ के सामने पोज दिए. लोगों ने मना किया, फिर भी वो नहीं माना.

Advertisement
Rampur Playing with Cobra Turns Fatal, 50-Year-Old Man Dies After Being Bitten Three Times Video Viral
कोबरा ने शख्स को हाथ, कान और गर्दन में काटा. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
14 जनवरी 2026 (Published: 10:41 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक 50 वर्षीय शख्स की लापरवाही की वजह से जान चली गई. शख्स की कोबरा सांप से खेलते हुए मौत हो गई. उसे सांप ने तीन बार काटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जहां गांव के लोग शख्स को ऐसा करने से रोकते दिखे, पर वो नहीं माना.

इंडिया टुडे से जुड़े आमिर खान की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला रामुपर की तहसील बिलासपुर के पिपलिया गोपाल गांव का है. यहां मंझरे की सड़क पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति कोबरा सांप से खेलते हुए वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मृतक की पहचान जी राज सिंह पुत्र तुलसी के रूप में हुई है, जो इसी गांव के निवासी थे.

ग्रामीणों के अनुसार, जी राज सिंह अविवाहित थे और मानसिक रूप से कुछ कमजोर भी माने जाते थे. इलाके में एक करीब 6 फुट लंबा कोबरा सांप सड़क पर दिखाई दिया. जी राज सिंह ने उसे उठाकर खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने सांप को खतरनाक तरीके से अपने गले में डाला और खुद को बहादुर बताते हुए भीड़ के सामने पोज दिए.

वहां मौजूद लोगों ने उन्हें कई बार मना किया, लेकिन वो नहीं माने. इसी दौरान कोबरा ने उन्हें तीन जगहों पर डस लिया. हाथ, कान और गर्दन में सांप ने उन्हें काटा. इसके कुछ ही देर बाद जी राज सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने उन्हें कई डॉक्टरों के पास ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

मामला सामने आया तो वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. विभाग ने कोबरा सांप को सुरक्षित पकड़ लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रामपुर के डीएफओ प्रणव जैन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"ये एक दुर्भाग्यपूर्ण मामला है. भारत में चार प्रमुख जहरीले सांप पाए जाते हैं. इंडियन स्पेक्टेकल्ड कोबरा, क्रेट, रसेल्स वाइपर और सॉ-स्केल्ड वाइपर. इन सांपों को बहुत सावधानी से हैंडल करना चाहिए. बिना ट्रेनिंग के इनके साथ खिलवाड़ करना बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है."

उन्होंने लोगों से अपील की,

"अगर किसी को सांप दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें. हमारी टीम रेस्क्यू करेगी. खुद से सांप को पकड़ने या छेड़ने की कोशिश कभी न करें, ये घातक हो सकता है."

ये मामला एक बार फिर याद दिलाता है कि जहरीले सांपों के साथ किसी भी तरह का जोखिम उठाना कितना खतरनाक हो सकता है.

सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स

मथुरा में एक ई-रिक्शा चलाने वाले शख्स को सांप ने काटा, जिसके बाद वो सांप को जैकेट में रखकर अस्पताल पहुंच गया. इंडिया टुडे से जुड़े मदन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा-वृंदावन रोड पर पीएमबी पॉलिटेक्निक के पास, ई-रिक्शा चलाने वाले दीपक राजपूत बैटरी लेकर वापस आ रहे थे. अचानक एक जिंदा कोबरा उनके ई-रिक्शे पर चढ़ गया और उंगली पर डस मार दिया.

जिसके बाद दीपक ने तुरंत उसे हाथ से पकड़ लिया. फिर बिना सोचे-समझे अपनी जैकेट की जेब में डाल दिया और सीधे मथुरा जिला अस्पताल की इमरजेंसी की तरफ भागे. इमरजेंसी में घुसते ही दीपक ने जैकेट से कोबरा बाहर निकाला, हाथ में पकड़ा और डॉक्टर सुशील कुमार से बोले,

"डॉक्टर साहब... इसी ने काटा है. जल्दी इलाज कर दो, बचा लो."

ये देख अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. फिर पुलिस बुलाई गई. दीपक को समझाया, काफी मशक्कत के बाद सांप को डिब्बे में बंद किया. स्थिति कंट्रोल हुई, तब जाकर दीपक का एंटी-वेनम इलाज शुरू हुआ. डॉक्टरों ने बताया कि दीपक की हालत स्थिर है, खतरे से बाहर और इलाज जारी है.

वीडियो: सांप रेस्क्यू करने वाले को ही सांप ने काट लिया, ICU में भर्ती

Advertisement

Advertisement

()