The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajgarh hospital wedding Groom carries ailing bride in his arms for saat phere MP

MP: दूल्हा अस्पताल में ही बारात लेकर पहुंचा और कर ली शादी, पूरा चक्कर शुभ मुहूर्त का निकला

Rajgarh Hospital Wedding Viral video: डॉक्टर ने बताया कि नंदिनी लंबे समय तक बैठ नहीं सकती. इसलिए दूल्हे के परिवार ने नंदिनी और उसके परिवार से सलाह ली और अस्पताल में ही दोनों की शादी कराने का फ़ैसला किया. इस शादी का वीडियो वायरल है.

Advertisement
Rajgarh Hospital Wedding Viral
दोनों ने अक्षय तृतीया के मौक़े पर ही शादी करने की ठानी थी. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 05:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

घरवालों के राजी नहीं होने पर लोगों को मंदिर जाकर शादी करते हुए आपने देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के राजगढ़ ज़िले में एक अस्पताल में हुई शादी इन दिनों सुर्खियों में है. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस दौरान दूल्हे ने बीमार दु्ल्हन को अपनी गोद में भी उठा लिया.

मौक़ा था अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल, 2025 का. राजगढ़ के ब्यावरा कस्बे में आदित्य सिंह और नंदिनी की ये अनोखी शादी देखने को मिली.

मामला क्या है?

30 अप्रैल को शादी तय हुई थी. लेकिन इससे पांच दिन पहले, 24 अप्रैल को नंदिनी की तबीयत अचानक खराब हो गई. पहले उसे अपने गृहनगर कुंभराज के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे 25 किलोमीटर दूर बीनागंज ले जाया गया.

बाद में 50 किलोमीटर दूर ब्यावरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें और आराम करने की सलाह दी. लेकिन परिवार वालों का कहना था कि अक्षय तृतीया के दिन ही शादी होगी. क्योकि हिंदू परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया को सबसे शुभ दिन माना जाता है.

ये भी पढ़ें- 'नकली शादी' में असली पार्टी, Gen-Z ने खर्चा कर मौज का नया तरीका ढूंढा

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, डॉक्टर ने बताया कि नंदिनी लंबे समय तक बैठ नहीं सकती. इसलिए दूल्हे के परिवार ने नंदिनी और उसके परिवार से सलाह ली और अस्पताल में ही दोनों की शादी कराने का फ़ैसला किया. अस्पताल के अधिकारियों ने इस फ़ैसले का समर्थन किया और OPD क्षेत्र को इस अवसर पर सजाने की अनुमति दी.

शादी के दिन आदित्य सिंह बारात लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में ही एक छोटा सा मंडप बनाया गया, रस्में पूरी की गईं. सबसे ख़ास पल तब आया, जब दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर सात फेरे लिए. जो सात वचनों का प्रतीक है. मौके पर मौजूद लोगों को बैकग्राउंड में गाना गाते हुए सुना जा सकता है.

जब दूल्हा मंगलसूत्र बांध रहा था. तब भी एक महिला दुल्हन को सहारा दे रही थी. क्योंकि वो खड़ी नहीं हो पा रही थी. शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूल्हे की मां ममता ने कहा कि अगर 30 अप्रैल को शादी नहीं होती, तो दो साल तक शादी का कोई शुभ मुहूर्त नहीं निकलता.

वीडियो: सेहत: शादी से डर लगता है? कहीं आपको गैमोफ़ोबिया तो नहीं

Advertisement