The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • fake wedding sangeet parties trend has come in delhi without bride and groom only procession

'नकली शादी' में असली पार्टी, Gen-Z ने खर्चा कर मौज का नया तरीका ढूंढा

जरूरी तो नहीं कि हर साल आपके किसी रिश्तेदार या दोस्त की शादी हो ही. ऐसे में शादी, संगीत और मेहंदी जैसी रस्मों में शामिल होने का मन करे तो कोई क्या करे. इसका जुगाड़ देश की Gen-Z पीढ़ी ने निकाल लिया है. अब मार्केट में एक नई तरह की पार्टी की एंट्री हुई है- ‘Fake Wedding Party’.

Advertisement
fake wedding sangeet parties trend has come in delhi without bride and groom only procession
मार्केट में अब 'फेक वेडिंग पार्टी' की एंट्री हुई है (फोटो: AI)
pic
मेधा चावला
font-size
Small
Medium
Large
30 अप्रैल 2025 (Updated: 30 अप्रैल 2025, 02:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत एक ‘शादी’ प्रधान देश है. यहां शादियां न सिर्फ एक पारंपरिक रस्म के तौर पर होती हैं, बल्कि इसी बहाने उत्सवजीवी यार-दोस्तों को एक और उत्सव में शामिल होने का मौका मिल जाता है. अब जरूरी तो नहीं कि हर साल आपके किसी रिश्तेदार या दोस्त की शादी हो ही. ऐसे में आप एक और पार्टी में जाने से वंचित ना रह जाएं, इसका जुगाड़ देश की जेन-जी पीढ़ी ने निकाल लिया है. अब मार्केट में एक नई तरह की पार्टी की एंट्री हुई है- ‘फेक वेडिंग पार्टी’. जिधर ना दूल्हा मिलेंगे, ना दुल्हन. बस चारों तरफ संगीत की धुन पर थिरकते बाराती ही बाराती. माने- मजे ही मजे.

इंडिया टुडे से जुड़ी मेधा चावला की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की सोशल मीडिया प्रोफेशनल अवंतिका जैन बताती है कि रील स्क्रॉल करते वक्त उनकी आंखों के सामने से संगीत पार्टी का विज्ञापन गुजरा. जाहिर सी बात है कि कोई अपनी संगीत पार्टी का एड इंस्टाग्राम पर क्यों ही प्रमोट करवाएगा. खैर अवंतिका ने जब ये एड देखा तो उन्होंने इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर किया. अवंतिका कहती हैं,

कॉलेज के दिनों में हम हमेशा शादी की थीम वाली पार्टी करने का सपना देखते थे. यह आयोजन ऐसा लगा कि आखिरकार इसे पूरा करने का यह सही मौका है. हम सब तुरंत इसके लिए तैयार हो गए.

FAEK MARRIGE PARTY
ये फेक वेडिंग पार्टी दिल्ली में आयोजित हुई (फोटो: इंडिया टुडे)

उन्होंने फटाक से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और एंट्री फीस के तौर पर 550 रुपये पे किए. इसके बाद 25 अप्रैल को वे महरौली लेन के एक रेस्तरां में ‘फेक संगीत पार्टी’ में शामिल हुईं, जिनमें तकरीबन 100 लोग शामिल थे. पार्टी का ड्रेस कोड पूरी तरह से देसी था. 

ये भी पढ़ें: क्या आप शादी के ख्याल से भी डरते हैं? ये भी एक फोबिया है

पार्टी में Gen-Z से लेकर बुजुर्ग तक

अवंतिका याद करते हुए बताती हैं कि इस जगह को इस तरह से सजाया गया था मानो वाकई यहां किसी की शादी होने वाली हो. इतना ही नहीं, यहां मेहंदी लगाने वाले कलाकार भी मौजूद थे, जो आपके हाथों में मेहंदी लगाकर 'शादी वाली फीलिंग' से भर देंगे. अवंतिका बताती है कि सबसे मजेदार ये कि इस इवेंट की प्लेलिस्ट बड़ी तगड़ी थी. वे कहती हैं,

हमने पंजाबी और हिंदी गानों पर दिल खोलकर डांस किया. सेट के बीच ढोल वालों ने अपना दबदबा कायम कर लिया और भीड़ ने वाकई खूब मस्ती की. न केवल जेनरेशन-Z, बल्कि हमने पार्टी में कुछ बुज़ुर्ग और 40 साल की उम्र के लोगों को भी देखा. मेरा यकीन कीजिए, पार्टी खत्म होने तक कोई भी जाना नहीं चाहता था.

इतना तो तय हैं कि भारत में जहां शादियों और उनके साथ होने वाले उत्सवों का बहुत ज्यादा क्रेज रहता है, वहां शादी-थीम वाली पार्टियां आने वाले समय में खूब धमाल करने वाली हैं.

वीडियो: सेहत: शादी से डर लगता है? कहीं आपको गैमोफ़ोबिया तो नहीं

Advertisement