The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • rajasthan minor girl got married to a 50 year old man, case filed against father

5 लाख रुपये में 50 साल के अधेड़ को बेच दी नाबालिग बेटी, नशे में जबरन कराई शादी

Rajasthan: नाबालिग की मां ने आरोप लगाया है कि एक 50 साल के आदमी ने उसकी 15 साल की बेटी के साथ शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसका उसने विरोध किया. लेकिन पैसों के लालच में उसके पति ने बेटी की जबरन शादी करा दी. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
rajasthan minor girl got married to a 50 year old man
पुलिस ने पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
15 अगस्त 2025 (Published: 06:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के बीकानेर में एक पिता ने कथित तौर पर अपनी नाबालिग बेटी को बेचने की कोशिश की. आरोप के मुताबिक पिता ने बेटी की जबरन शादी करा दी (Bikaner Minor Marriage). पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि पैसों के लालच में उसकी जबरन शादी कराई गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

क्या है पूरा मामला?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग की मां ने 12 अगस्त को बीकानेर जिले के खाजूवाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि एक 50 साल के शख्स ने उसकी 15 साल की बेटी के साथ शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसका उसने विरोध किया. हालांकि, उसके पति और बेटे ने उस पर दबाव डाला और कहा कि शादी के लिए पहले ही समझौता हो चुका है.

नाबालिग की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि 6 अगस्त को, एक महिला ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर नाबालिग को धमकाया और जबरन अपने साथ ले गई. उसे तीन दिनों तक किसी अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान उसे अपनी बेटी की मदद करने से भी रोका गया. 

ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की की जबरन शादी, पति जबरदस्ती उठा कर ले गया, पुलिस ने की कार्रवाई

इसके बाद, नाबालिग को 9 अगस्त को कथित तौर पर नशे की हालत में घर वापस लाया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 

उसी रात एक मौलवी समेत कुछ लोग घर आए और नाबालिग का जबरन निकाह करा दिया गया. जबकि उसकी मां को एक कमरे में बंद कर दिया गया था. निकाह के बाद, 50 साल के पति ने कथित तौर पर लड़की का यौन शोषण करने की कोशिश भी की.

मां ने आरोप लगाया है कि 5 लाख रुपयों के बदले उसकी बेटी की जबरन शादी कराई गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अभी तक लड़की का बयान दर्ज नहीं किया है, जो भागकर अपनी मां के पास लौट आई है. SHO सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि इस मामले में नाबालिग के पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोपियों के खिलाफ पोक्सो अधिनियम और बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो: रील ने नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की!

Advertisement