The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan man wins 11 crore in lottery Borrowed Rs 500 from friend

दोस्त से 500 रुपये उधार लिए, अब उसे देंगे एक करोड़... सब्जीवाले की दरियादिली मिसाल बन गई

राजस्थान के कोटपूतली के अमित सेहरा के पास लॉटरी का टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. उन्होंने अपने एक दोस्त से 500 रुपये उधार लिए. किसे पता था कि यही 500 रुपये उनकी जिंदगी बदल देंगे. अब अमित ने जो फैसला किया है, उसने दोस्ती की एक नई मिसाल कायम कर दी है.

Advertisement
Rajasthan man wins 11 crore in lottery Borrowed Rs 500 from friend
अमित को लोग दूर-दूर से बधाई देने पहुंच रहे हैं. (फोटो: आजतक)
pic
हिमांशु शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
9 नवंबर 2025 (Published: 01:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के अमित सेहरा ने पंजाब स्टेट लॉटरी में 11 करोड़ रुपये का इनाम जीता. अमित के पास लॉटरी का टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. उन्होंने अपने एक दोस्त से 500 रुपये उधार लिए. किसे पता था कि यही 500 रुपये उनकी जिंदगी बदल देंगे. किस्मत चमकी, टिकट निकला और अमित रातों-रात करोड़पति बन गए. उस वक्त तो अमित के दोस्त की दरियादिली की खूब तारीफ हुई, होनी भी चाहिए. लेकिन अब अमित ने जो फैसला किया है, उसने दोस्ती की एक नई मिसाल कायम कर दी है (Rajasthan Lottery 11 Crore).

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के कोटपूतली में रहने वाले अमित सब्जी का ठेला लगाकर अपना पेट पालते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने बठिंडा (पंजाब) की एक दुकान से लॉटरी का टिकट खरीदा. इस लॉटरी का नाम था- पंजाब स्टेट लॉटरी (दिवाली बम्पर 2025). 31 अक्टूबर को लॉटरी का रिजल्ट जारी हुआ और अमित सेहरा ने 11 करोड़ की लॉटरी जीत ली. 

लेकिन इस कहानी में अमित का एक दोस्त भी है. वही दोस्त, जिसने न सिर्फ टिकट खरीदने के लिए अमित को पैसे दिए थे, बल्कि उसने पंजाब तक जाने के लिए भी अमित की मदद भी की. जब लॉटरी में जीते हुए 11 करोड़ की रकम देने के लिए उन्हें बुलाया गया, तो वहां तक जाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में उनके दोस्त मुकेश सेन ने उनकी मदद की.

vegetable seller won 11 crore lottery
लॉटरी जीतने के बाद घर पहुंचे अमित सेहरा तो जोरदार स्वागत हुआ

ये भी पढ़ें: राजस्थान के शख्स की 11 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी, उधार पैसे लेकर इनाम की रकम लेने पंजाब गया

दोस्त को दिया बड़ा तोहफा

लॉटरी जीतने के बाद अमित ने फैसला किया कि वो इनाम में से 1 करोड़ रुपये अपने दोस्त की बेटियों कों देंगे. अमित ने कहा, 

अगर उस दिन ऐसा नहीं होता तो शायद किस्मत नहीं बदलती. मैं उनकी दो बेटियों को 50-50 लाख रुपये दूंगा, ताकि वे अच्छी पढ़ाई कर सकें और जीवन में आगे बढ़ें. 

अमित की इस दरियादिली की भी खूब चर्चा हो रही है. लोग उनकी उदारता की तारीफ कर रहे हैं. अमित के मोहल्ले में उत्सव का माहौल है. लोग दूर-दूर से बधाई देने पहुंच रहे हैं. एक साधारण से सब्जीवाले के करोड़पति बनने की चर्चा पूरे इलाके में है.

वीडियो: UAE में रहने वाले अनिल कुमार ने 240 करोड़ की लॉटरी जीती, मां का बर्थडे डेट लकी निकला

Advertisement

Advertisement

()