The Lallantop
Advertisement

राजस्थान में रह कर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था, 2013 में ली थी ट्रेनिंग, ऐसे पकड़ा गया

ISI Agent Arrested in Rajasthan: अधिकारियों ने दावा किया है कि आरोपी 2013 में पाकिस्तान गया था. वहां वो खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के संपर्क में आया. उसे पैसों का लालच दिया गया. फिर पाकिस्तान में ही उसने जासूसी की ट्रेनिंग ली.

Advertisement
Rajasthan Man Spring for Rajasthan
ISI के लिए जासूसी का आरोपी पठान खान. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
जितेंद्र बहादुर सिंह
font-size
Small
Medium
Large
3 मई 2025 (Updated: 4 मई 2025, 02:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में एक शख्स को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार (Rajasthan Pak Spy) किया गया है. राज्य के खुफिया अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी कर रहा था. ये गिरफ्तारी पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Attack) के बाद, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हुई है.

"पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग…"

आरोपी की पहचान जैसलमेर जिले के जीरो आरडी मोहनगढ़ के रहने वाले पठान खान के रूप में हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने दावा किया है कि वो 2013 में पाकिस्तान गया था. आरोप है कि वहां वो खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के संपर्क में आया. उसे पैसों का लालच दिया गया. फिर पाकिस्तान में ही उसने जासूसी की ट्रेनिंग ली.

अधिकारियों ने आगे कहा,

2013 के बाद पठान खान पाकिस्तान जाता रहा. वहां खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात करता रहा. पैसों के लालच में वो पाक हैण्डलर को जैसलमेर अंतराष्ट्रीय सीमा की संवेदनशील और गोपनीय सूचनाएं लगातार देता रहा. इसके लिए उसने सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया. पठान खान ने पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों को जासूसी के लिए भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाई. इसके एवज में पठान खान को ISI ने कई माध्यमों से पैसे दिए. 

जैसलमेर पाकिस्तानी सीमा से सटा है और संवेदनशील इलाका है. इस क्षेत्रों में सेना का लगातार आवागमन होता है. सेना यहां सैन्य अभ्यास के लिए भी लगातार ऑपरेशन करती रहती है. 

ये भी पढ़ें: 'ISI ने रोका, पर जनरल मुनीर ने दे दिया पहलगाम हमले का आदेश... ' पाक आर्मी के पूर्व अफसर का दावा

पठान पर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह था. स्टेट स्पेशल ब्रांच (SSB), राज्य में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर नजर रखती है. SSB ने बताया है कि ‘संयुक्त पूछताछ केन्द्र जयपुर’ में केन्द्रीय एजेन्सियों ने आरोपी से पूछताछ की. ऊपर बताए गए तथ्यों की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ ‘ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट, 1923’ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की पूरी कहानी क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement