The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan kota train fake plastic snake in ac coach panic passenger

ट्रेन में आराम फरमा रहे थे यात्री, तभी बर्थ के नीचे दिखा 'सांप', बाद में पता चला...

ट्रेन के AC कोच में सांप मिलने की सूचना रेलवे प्रशासन को मिली. इसके बाद कोच की तलाशी ली गई. जब 10 मिनट तक कोई सांप नहीं मिला तो यात्रियों से पूछताछ की गई. तब सच्चाई पता चली.

Advertisement
 fake plastic snake in ac coach
RPF जवानों ने कोच की तलाशी ली तो सांप ‘नकली’ निकला. (फोटो: आजतक)
pic
चेतन गुर्जर
font-size
Small
Medium
Large
19 जनवरी 2026 (Updated: 19 जनवरी 2026, 03:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के अजमेर से जबलपुर (मध्यप्रदेश) जा रही दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यात्रियों ने कोच में सांप होने की आशंका जताई. करीब दो घंटे तक यात्रियों में डर का माहौल रहा. जब RPF जवानों ने कोच की तलाशी ली तो सांप ‘नकली’ निकला (Fake Snake in AC Coach). 

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला रविवार, 18 जनवरी की शाम का है. एक यात्री की नजर सीट के नीचे पड़ी सांप जैसी चीज पर पड़ी. इसे असली सांप समझकर उसने शोर मचा दिया. देखते ही देखते पूरी बात कोच में फैल गई. कई यात्री अपनी सीटें छोड़कर खड़े हो गए, जबकि कुछ लोग बच्चों और सामान के साथ सुरक्षित दूरी बनाने लगे.

शाम करीब 7 बजे ट्रेन में सांप होने की सूचना रेलवे प्रशासन को मिली. प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया. ट्रेन के कोटा पहुंचने से पहले ही स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचित कर दिया गया. RPF के जवान भी सवाई माधोपुर से कोटा के बीच कोच में तलाशी करते रहे.

रात करीब 10 बजे दयोदय एक्सप्रेस, कोटा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर पहुंची. इसके बाद AC कोच-1 और AC कोच-2 में तलाशी अभियान चलाया गया. सीटों के नीचे, बर्थ और गलियारों में सांप की तलाश शुरू की गई. जब 10 मिनट तक कोई सांप नहीं मिला तो यात्रियों से पूछताछ की गई, जिसके बाद सच्चाई पता चली.

ये भी पढ़ें: 7 बार सांप के काटने की बात कह घर-घर में माहौल बना दिया, असल कहानी ये निकली!

पूछताछ में सामने आया कि एक बच्चे के पास डेढ़ फीट लंबा रबर का सांप था, जिससे वह यात्रा के दौरान खेल रहा था. खेलते समय वही ‘नकली’ सांप उसके हाथ से छूटकर सीट के नीचे गिर गया. किसी यात्री ने उसे असली समझ लिया और अफवाह फैल गई.

रेलवे और स्नेक कैचर की ओर से पुष्टि की गई कि कोच में कोई असली सांप नहीं था. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. 

वीडियो: सांप के काटने से पति की मौत का दावा, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई बता दी

Advertisement

Advertisement

()