The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • rajasthan kota thief gets stuck in kitchen exhaust fan caught

खाटू श्याम गया था परिवार, घर में घुसा चोर, एग्जॉस्ट फैन के होल में फंसा

घटना के वक्त घर के लोग खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. चोर पुलिस स्टिकर लगी सफेद कार में आए थे. कार में पर्दे भी लगे हुए थे. उनके पास से कार की चाबी भी बरामद हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें चोर छेद में फंसा दिख रहा है.

Advertisement
rajasthan kota thief gets stuck in kitchen exhaust fan caught
चोर किचन के एग्जॉस्ट फैन के छेद में एक लड़का आधा अंदर, आधा बाहर लटका हुआ है! (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
6 जनवरी 2026 (Published: 01:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कहा जाता है कि जब तक आप किसी काम में पूरी तरह से परफेक्ट ना हो जाएं, तो उसमें हाथ नहीं डालना चाहिए. वरना बेमतलब मुसीबत ही गले लगती है. इसी का नमूना कोटा के प्रताप नगर में देखने को मिला. जहां कुछ ऐसा सीन हुआ कि देखकर हंसी भी आएगी और अचंभा भी होगा. इलाके के एक घर में चोर चोरी करने के लिए घुसे. लेकिन उनका प्लान फेल हो गया. एक चोर एग्जॉस्ट के छेद में फंस गया. और पकड़ा गया.

आजतक से जुड़े चेतन गुर्जर की रिपोर्ट के मुताबिक इलाके के सुभाष कुमार रावत और उनकी बीवी 3 जनवरी को खाटूश्यामजी के दर्शन करने गए थे. वो 4 जनवरी की आधी रात करीब 1 बजे घर लौटे. थकान से चूर, बीवी ने मेन गेट का ताला खोला और सुभाष स्कूटी अंदर ले जा रही थे. तभी स्कूटी की हेडलाइट रसोई की दीवार पर पड़ी और उन्होंने देखा किचन के एग्जॉस्ट फैन के छेद में एक लड़का आधा अंदर, आधा बाहर लटका हुआ है! जैसे कोई हॉरर मूवी का सीन हो, लेकिन ये सब रियल लाइफ में था.

सुभाष की पत्नी ने तुरंत शोर मचाया, "चोर! चोर!" चोर का साथी तो फटाफट भाग निकला, लेकिन ये बेचारा छेद में ही फंसा रह गया. सांस अटक गई, एक घंटे तक लटका रहा. शोर सुनकर पड़ोसी जागे, सबने मिलकर इसे बाहर खींचा. पुलिस भी बुलाई गई. पूछताछ में चोर ने बताया कि वो पुलिस स्टिकर लगी सफेद कार (RJ20 UB 3418) में आए थे. कार के पर्दे भी लगे हुए थे. चोर की जेब से कार की चाबी भी बरामद हुई.

पड़ोसी एडवोकेट अमन सिंह ने बताया कि ये कार पहले भी गली में संदिग्ध तरीके से घूमती देखी गई थी. सुभाष ने बताया कि घटना की सूचना देने के लिए 100 और 112 नंबर पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद संपर्क हो सका. इस दौरान आवाज सुनकर आसपास के कई पड़ोसी मौके पर एकत्रित हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें चोर छेद में फंसा दिख रहा है. बोरखेड़ा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच चल रही है.

वीडियो: कोटा में मिले बिहार के लड़कों ने रिजर्वेशन,पढ़ाई और इंस्टा मीम पर ना जाने क्या कह दिया

Advertisement

Advertisement

()