The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan High Court cancels SI recruitment exam 2021 over allegations of paper leak

राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द, सरकार ने पूरा जोर लगाया, हाई कोर्ट नहीं माना

ध्यान देने वाली बात ये है कि एक तरफ राजस्थान सरकार ने इस भर्ती को बचाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया. दूसरी तरफ सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इस भर्ती के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.

Advertisement
Rajasthan SI
भर्ती के खिलाफ प्रदर्शन की तस्वीर. (Photo- ITG)
pic
सौरभ
28 अगस्त 2025 (Updated: 28 अगस्त 2025, 09:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान हाई कोर्ट ने 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के आरोपों के कारण रद्द कर दिया है. यह फैसला उन याचिकाओं पर आया जिनमें पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की गई थी. हालांकि, राजस्थान सरकार ने इसका विरोध किया और कहा कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की जांच पूरी होने से पहले परीक्षा रद्द करना जल्दबाजी होगी. डिवीजन बेंच ने 14 अगस्त को आदेश सुरक्षित रख लिया था और अब फैसला सुनाया है.

राजस्थान SI भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2021 में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. परीक्षा के दौरान पेपर लीक के आरोप लगे. इसके बाद जांच राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) को सौंपी गई. इस मामले में अब तक 50 से अधिक प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

2024 में राजस्थान सरकार ने परीक्षा रद्द करने पर विचार करने के लिए एक कैबिनेट उप-समिति बनाई थी. इस समिति ने हाई कोर्ट में जुलाई में अपनी रिपोर्ट दी और सिफारिश की कि परीक्षा रद्द नहीं की जाए. राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कहा,

“SIT जांच कर रही है और गिरफ्तारियां हो रही हैं. गड़बड़ी वाले और निर्दोष उम्मीदवारों को अलग किया जा सकता है.”

ध्यान देने वाली बात ये है कि एक तरफ राजस्थान सरकार ने इस भर्ती को बचाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया. दूसरी तरफ सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इस भर्ती के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. भर्ती को रद्द करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र भी लिखा. कोर्ट के फैसले पर मीणा ने कहा,

“मैंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को परीक्षा रद्द करने के लिए पत्र लिखा था. पेपर लीक माफिया ने हमारे राज्य में कई निर्दोष युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी है. हम छात्रों और उनके हितों के साथ खड़े हैं.” 

फैसले के बाद भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी और पार्टी कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेकर आगे की रणनीति बनाएगी.

वीडियो: राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक में क्या गड़बड़ी सामने आई?

Advertisement