The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan Gold Man Of Chittorgarh Rohit Godara Kanhaiya lal 5 Crore extortion call

सोना लादकर चलने वाले व्यापारी को धमकी, '5 करोड़ दे वर्ना गोल्ड पहनने लायक नहीं रहेगा'

कन्हैया लाल को फलों के कारोबार के अलावा अपने गोल्ड लव के लिए भी जाना जाता है. वजह उन्हें देखते ही समझ आ जाती है. कई किलो सोना गले में लादकर चलते हैं. इसी वजह से उन्हें चित्तौड़गढ़ का 'बप्पी लहरी' भी कहा जाता है. लेकिन अब ये पहचान उनके लिए संकट बनती दिख रही है.

Advertisement
Rajasthan, Rohit Godara
कन्हैया लाल खटीक उर्फ गोल्डमैन ऑफ चित्तौड़गढ़ . (फोटो- kanji__khatik)
pic
प्रगति पांडे
28 नवंबर 2025 (Published: 08:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के चर्चित फल व्यापारी कन्हैया लाल खटीक उर्फ ‘गोल्डमैन’ ने गैंगस्टर रोहित गोदारा पर 5 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है. कन्हैया लाल का कहना है कि यह धमकी उन्हें वॉट्सऐप पर ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए दी गई. उनके मुताबिक फिरौती मांगने वाले ने धमकी दी है कि अगर वो उनकी मांग पूरी नहीं करेंगे तो ‘सोना पहनने के लायक नहीं बचेंगे’. कन्हैयालाल ने शहर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी है. मामले की जांच की जा रही है.

कन्हैया लाल को फलों के कारोबार के अलावा अपने गोल्ड लव के लिए भी जाना जाता है. वजह उन्हें देखते ही समझ आ जाती है. कई किलो सोना गले में लादकर चलते हैं. इसी वजह से उन्हें चित्तौड़गढ़ का 'बप्पी लहरी' भी कहा जाता है. लेकिन अब ये पहचान उनके लिए संकट बनती दिख रही है. 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया फल व्यापारी के मोबाइल फोन पर दो दिन पहले एक मिस्ड कॉल आई. इसके बाद सेम नंबर से उनके वॉट्सऐप पर भी कॉल आई. हालांकि, उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में फोन पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग आई, जिसमें 5 करोड़ रुपये की रकम मांगी गई.

कन्हैया लाल ने पुलिस को बताया कि कॉल करने वाले ने धमकी भर लहजे में मामले को शांति से निपटा देने को हिदायत भी दी. व्यापारी का कहना है कि इसके अगले दिन फिर फोन आया. इसमें दोबारा फिरौती की मांग की गई. इसके बाद कन्हैया लाल ने पुलिस में मामला दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें: बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर दोस्त को अंडे मारे, पत्थर फेंके, फिर जिंदा जला दिया

कन्हैया लाल के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने शुरू में ठेले पर सब्जियां बेचीं. बाद में फलों के कारोबार में लग गए. सेब का व्यापार करने से उनको काफी फायदा हुआ. पैसा आया तो सोने के प्रति प्यार भी सामने आ गया. कन्हैयालाल करीब 3.5 किलोग्राम सोना पहनने के लिए मशहूर हैं. इसकी वजह से उन्हें चित्तौड़गढ़ में 'गोल्डमैन' के नाम से जाना जाता है.

वीडियो: दुनियादारी: हांगकांग अग्निकांड में 55 लोगों की मौत, इतनी बड़ी आग लगी कैसे?

Advertisement

Advertisement

()