The Lallantop
Advertisement

'गांव का हूं, अंग्रेजी नहीं आती', लड़की ने राजस्थान के मंत्री की ये बात सुन कहा, 'पर आप तो शिक्षा मंत्री हैं'

Madan Dilawar Viral Video: राजस्थान के शिक्षा मंत्री का ये वीडियो खूब वायरल है. इसे लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने राज्य की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
Rajasthan Education Minister English
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
pic
राम प्रसाद मेहता
font-size
Small
Medium
Large
7 जून 2025 (Published: 03:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के शिक्षा मंत्री (Rajasthan Education Minister) मदन दिलावर (Madan Dilawar) सुर्ख़ियों में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, वो बारां जिले के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सभागार में जनसुनवाई की. वहां कई लोग आए हुए थे जिन्होंने मंत्री को अपनी समस्याओं के बारे में बताया.

इसी दौरान एक लड़की ने अंग्रेजी में अपना परिचय देना शुरू किया. शिक्षा मंत्री ने लड़की को बीच में रोक दिया. इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने कान पकड़ लिए और कहा,

मैं तो गांव का आदमी हूं, मुझे अंग्रेजी समझ में नहीं आती.

इस पर लड़की ने कहा, ‘लेकिन आप तो शिक्षा मंत्री हैं’. इसके बाद मदन दिलावर ने लड़की को हिंदी में बात करने के लिए कहा. जवाब में लड़की ने कहा,

आज के समय में जितनी वैल्यू हिंदी की है उतनी ही अंग्रेजी की भी है.

इस बात पर भी मंत्री ने हाथ जोड़ लिए. इसके बाद की बातचीत हिंदी में ही हुई. छात्रा ने जिले के सरकारी स्कूलों की दुर्दशा, बदहाल भवन, शिक्षकों की कमी और संसाधनों के अभाव के बारे में मंत्री को अवगत कराया. उसने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के हालात चिंताजनक बने हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 70 साल से लिव-इन में रह रहा था कपल, अब 95 साल की उम्र में की शादी

कांग्रेस ने राज्य सरकार पर उठाया सवाल

राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस वीडियो के जरिए राज्य की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,

इस ‘हाल-ए-राजस्थान’ से जनता में आक्रोश है. बारां जिले की इस बेटी ने भाजपाइयों को सच का आईना दिखाया है. यही सत्य है, यही जागरूकता है, यही भविष्य है. कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का हर फैसला, अब सवाल बनकर सत्ता के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. सरकार को एक बार फिर सोचना चाहिए और जनता के हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए. बंद की गई सभी योजनाओं को सुचारु रूप से फिर से शुरू करना चहिए.

टीकाराम जूली ने आगे कहा कि राज्य सरकार से सवाल पूछने की शुरुआत हो गई है, प्रदेश की जनता जाग चुकी है, अब वो चुप नहीं बैठेगी.

वीडियो: राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक में क्या गड़बड़ी सामने आई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement