The Lallantop
Advertisement

राजस्थान में 70 साल से लिव-इन में रह रहा था कपल, अब 95 साल की उम्र में की शादी

राजस्थान में 70 साल तक लिव-इन में रहने के बाद 95 साल के दूल्हे और 90 साल की दुल्हन ने शादी कर ली. उनके बच्चों ने दोनों की धूमधाम से शादी कराई और बारात में जमकर नाचे.

Advertisement
rajasthan elderly couple got married
70 साल लिव इन में रहने के बाद बुजुर्ग जोड़े ने की शादी (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
4 जून 2025 (Published: 11:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के डूंगरपुर में 70 साल तक लिव-इन में रहने के बाद एक बुजुर्ग जोड़े ने शादी रचाई है. दूल्हा 95 साल का है जबकि दुल्हन की उम्र 90 साल है. दोनों के 8 बच्चे भी हैं, जिनमें 4 लड़के और 4 लड़कियां हैं. बुजुर्ग दूल्हा-दुल्हन की शादी में डीजे की धुन पर उनके नाती-पोते भी जमकर थिरके. 

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, डूंगरपुर के गलंदर गांव काली डोना के रहने वाले रामा भाई अंगारी 95 साल के हैं. 90 साल की जीवली देवी से उन्होंने कभी शादी नहीं की, लेकिन पिछले 70 साल से दोनों लिव-इन में रह रहे थे. 

इस दौरान उनके चार लड़के और 4 लड़कियों समेत कुल 8 बच्चे हुए. बच्चों की भी शादियां हो गईं. नाती-पोते भी हो गए लेकिन इस बुजुर्ग जोड़े ने अपनी शादी के बारे में कभी नहीं सोचा. 

Raj
हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी (India Today)

रामा भाई के तीसरे नंबर के बेटे कांतिलाल के मुताबिक, 70 साल बाद उन्होंने घर वालों के सामने रीति-रिवाज के साथ शादी करने की इच्छा जताई. फिर क्या था. बच्चों ने मां-बाप की इच्छा का मान रखा और शादी की तैयारियों में जुट गए. 

बुधवार 4 जून को धूमधाम से बारात निकाली गई. दूल्हा-दुल्हन के बच्चों और नाती-पोतों के साथ पूरे गांव ने शादी में शिरकत की और डीजे पर जमकर डांस किया. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने 7 फेरे लिए. इस दौरान हल्दी, मेहंदी, बिन्दौरी समेत शादी के सारे रीति-रिवाज निभाए गए. गांव के लोगों को भोजन कराया गया. 

Raj
धूमधाम से हुई कपल की शादी (India Today)

कांतिलाल ने बताया,

दोनों ने शादी की इच्छा जताई थी. इस पर पूरे परिवार ने डिसिजन लिया. गांव वालों से भी सलाह-मशविरा किया गया था. फिर 4 जून को दोनों की शादी कराई गई. अब ये भी खुश हैं. हम भी खुश हैं.

नवविवाहित बुजुर्ग के चार बेटे हैं. इनमें सबसे बड़े 60 साल के बकू अंगारी खेती करते हैं. दूसरे नंबर के शिवराम अंगारी (55) और तीसरे नंबर के कांतिलाल (52) टीचर हैं. चौथे नंबर का लक्ष्मण (52) किसान है. वहीं चार बेटियों में से सुनीता टीचर और अनिता नर्स हैं.

वीडियो: पीडब्ल्यूडी के ट्वीट में हाथ से मैला ढोने की तस्वीरें दिखाई, विरोध होने पर डिलीट कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement