The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Raja Sonam Case indore couple missing in meghalaya three tourists with the couple guide claim

मेघालय में राजा-सोनम के साथ उस दिन तीन लोग और भी थे... अब गाइड ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Indore Couple Missing in Meghalaya: एक लोकल टूरिस्ट गाइड ने दावा किया है कि जिस दिन Raja Raghuvanshi और पत्नी Sonam लापता हुए थे, उस दिन उनके साथ तीन और टूरिस्ट भी थे. गाइड की इस बयान ने मामले को और पेचीदा बना दिया है. क्या-क्या बताया इस गाइड ने?

Advertisement
indore couple missing in meghalaya three tourists with the couple guide claim
सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
8 जून 2025 (Updated: 8 जून 2025, 03:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेघालय में हनीमून मनाने गए कपल के लापता होने की घटना ने नया मोड़ ले लिया है. एक लोकल टूरिस्ट गाइड ने दावा किया है कि जिस दिन राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय के सोहरा क्षेत्र से लापता हुए थे, उस दिन उनके साथ तीन और टूरिस्ट भी थे. सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. उनकी तलाश जारी है (Indore Couple Missing).

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मेघालय में मावलाखियात के लोकल गाइड अल्बर्ट पीडी ने दावा किया कि उन्होंने कपल को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ 23 मई की सुबह करीब 10 बजे देखा था. उन्हें नोंग्रियात (ईस्ट खासी हिल्स का एक गांव) से मावलाखियात तक 3,000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा गया था. गाइड ने कहा,

चारों आदमी आगे चल रहे थे, जबकि महिला (सोनम) पीछे थी. चारों लोग हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे. क्योंकि, मैं केवल खासी (मेघालय की भाषा) और अंग्रेजी ही जानता हूं.

अल्बर्ट ने दावा किया कि वे उस कपल को पहचानते हैं, क्योंकि उन्होंने लापता होने के एक दिन पहले (22 मई) ही उन्हें नोंग्रियात (Nongriat) तक चढ़ने के लिए अपनी सर्विस देने की पेशकश की थी. लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक दूसरे भा वानसाई (Bha Wansai) नाम के गाइड को हायर कर लिया था. आगे उन्होंने बताया कि कपल ने शिपारा होम-स्टे में रात बिताई थी और अगले दिन बिना गाइड के ही लौट आए थे. गाइड ने दावा किया, 

जब मैं मावलखियात पहुंचा तो उनका स्कूटर वहां नहीं था.

बता दें कि कपल ने जो स्कूटी किराये पर ली थी वो मावलखियात के पार्किंग से कई किलोमीटर दूर सोहरा क्षेत्र में पायी गयी थी और उसमें चाबियां लगी हुई थीं. गाइड के इस बयान ने मामले को और पेचीदा बना दिया है. पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. ये कपल मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय की राजधानी शिलांग घूमने गया हुआ था. 23 मई को अचानक दोनों लापता हो गए. लापता होने के 10 दिन बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिला था.

ये भी पढ़ें: हनीमून के लिए मेघालय गए राजा रघुवंशी की हुई थी निर्मम हत्या, पुलिस ने हथियार की जानकारी दी

भाई ने लगाए गंभीर आरोप 

सोनम का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. उनके भाई गोविंद इन दिनों राजधानी शिलांग में हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार सोनम को ढूंढ़ने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है. गोविंद ने कहा, 

हमारा दृढ़ विश्वास है कि सोनम जीवित है. वे उसे ऐसे खोज रहे हैं जैसे वह मर चुकी हो.

उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे CBI या किसी दूसरी एजेंसी की मदद लें. वहीं, मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने आश्वासन दिया है कि सरकार लापता महिला को ढूंढने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हालांकि, कठिन भौगोलिक स्थिति, भारी बारिश और कोहरे के चलते सर्च ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है.

वीडियो: मेघालय में लापता हुए इंदौर के कपल पर क्या पता चला है?

Advertisement