The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Raja Raghuvanshi murder People angry man slapped Raj Kushwaha, video viral

राजा रघुवंशी मर्डर: भड़क रहा लोगों का गुस्सा, राज कुशवाहा को शख्स ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

Raja Raghuvanshi murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जब मेघालय पुलिस आरोपी राज कुशवाहा को आगे की जांच के लिए इंदौर एयरपोर्ट लेकर जा रही थी, तभी एक शख्स ने उसे थप्पड़ मार दिया. फिर क्या हुआ?

Advertisement
indore murder
राज कुशवाहा को थप्पड़ मारता शख्स | फोटो: ट्विटर
pic
अभय शर्मा
11 जून 2025 (Updated: 11 जून 2025, 09:09 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाहा को पीटने की कोशिश की गई. यह घटना मंगलवार, 10 जून की शाम को इंदौर एयरपोर्ट के बाहर हुई. घटना तब हुई जब मेघालय पुलिस आरोपी राज को आगे की जांच के लिए इंदौर एयरपोर्ट लेकर जा रही थी. इस घटना का वीडियो वायरल है.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में कोर्ट से आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस उन्हें शिलांग ले जा रही थी. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है, जैसे ही पुलिस राज कुशवाहा को एयरपोर्ट की तरफ लेकर बढ़ती है, तभी वहां खड़े एक शख्स ने आगे आकर राज को सरेआम थप्पड़ मार दिया. यह घटना मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में हुई. पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और आरोपी को एयरपोर्ट के अंदर ले गई.

थप्पड़ मारने वाले शख्स ने अपना नाम सुशील लकवानी बताया है. वो इंदौर के ही रहने वाले हैं. उन्होंने ANI को बताया,

"मैंने उसे (राजा रघुवंशी मामले के एक आरोपी को) मारा है क्योंकि मैं गुस्से में हूं. इन्होंने इंदौर के एक निवासी की हत्या कर दी. इन आरोपियों को मौत तक फांसी पर लटका देना चाहिए. महिला ने पूरी प्लानिंग के साथ उस व्यक्ति की हत्या की."

मरता रहा पति देखती रही सोनम

राजा रघुवंशी मर्डर केस की मुख्य साजिशकर्ता उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी बताई जा रही हैं. सोनम ने इस हत्या में चार अन्य लोगों को शामिल किया था. इंदौर क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चारों आरोपियों- राज कुशवाह, विशाल, आकाश और आनंद ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. क्राइम ब्रांच की एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया कि सबसे पहला वार आरोपी विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था. हत्या के वक्त राजा की पत्नी सोनम भी मौके पर मौजूद थी. आरोपियों ने बताया कि सोनम अपने पति को मरता हुआ देख रही थी. हत्या के बाद राजा के शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया गया.

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे इंदौर से ट्रेन के जरिए गुवाहाटी पहुंचे थे और वहां से फिर वे शिलांग गए. इंदौर से सीधी ट्रेन नहीं थी, इसलिए वे कई ट्रेनें बदलकर मेघालय पहुंचे. ये भी पता चला है कि राज कुशवाह इंदौर में ही रहा और उसने मर्डर से पहले विशाल, आकाश और आनंद को खर्चे के लिए 40-50 हजार रुपये दिए थे.

खून से सने कपड़े बरामद 

एसीपी क्राइम ब्रांच पूनमचंद यादव ने ये भी बताया कि हत्या को अंजाम देते वक्त विशाल ने जो कपड़े पहने थे, वो उसके घर से बरामद किए गए हैं. इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पुष्टि हो सके कि यह खून राजा का है या नहीं.

आपको बताते चलें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. सोनम रघुवंशी और इस केस में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को आज शिलांग के कोर्ट में पेश किया जाएगा. पेशी से पहले सभी का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा, जिसके बाद कोर्ट से पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: राजा रघुवंशी मर्डर केस: बहन क्यों Troll? राजा के शादी के Videos में क्या दिखा?

Advertisement