The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Raj Thackeray gave a controversial statement on Ganga Maha Kumbh mns chief maharashtra

गंगा के गंदे पानी में नहीं नहाऊंगा, अंधश्रद्धा ठीक नहीं... कुंभ की बात पर बोले राज ठाकरे

Raj Thackeray on Ganga: राज ठाकरे अपनी पार्टी MNS के 19वें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उस गंगा के पानी को नहीं पियूंगा, जिसमें करोड़ो लोगों ने स्नान किया.

Advertisement
Raj Thackeray gave a controversial statement on Ganga Maha Kumbh mns chief maharashtra
राज ठाकरे अपनी पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
9 मार्च 2025 (Published: 02:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने गंगा नदी को लेकर विवादित बयान दिया है (Raj Thackeray on Ganga). उन्होंने कहा कि वो उस गंगा के पानी को नहीं पिएंगे, जिसमें करोड़ो लोगों ने स्नान किया. लोगों को अंधविश्वास से बाहर निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में एक भी नदी स्वच्छ नहीं है. इस देश में नदी को मां माना जाता है. विदेश में तस्वीर अलग है. वहां की नदियां साफ-सुथरी हैं.

राज ठाकरे ने क्या कहा?

राज ठाकरे अपनी पार्टी MNS के 19वें स्थापना दिवस के मौके पर पिंपरी चिंचवाड़ मे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुंबई में एक बैठक हुई. इसमें कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता गैर हाजिर थे. कारण पूछने पर सबने अलग-अलग कारण बताए. आगे उन्होंने बताया,

कुछ ने तो कहा कि कुंभ में गए थे. हमने कहा पाप ही क्यों करते हो. बाला नांदगांवकर मेरे लिए कमंडल से गंगाजल लेकर आए. मैंने कई वीडियो देखे जिनमें महिलाएं और लोग शरीर को रगड़ते नजर आए (एक्शन करते हुए राज ठाकरे ने कहा). बाला नांदगांवकर कह रहे थे- ये गंगाजल पी लो. मैंने कहा मैं नहाने वाला नहीं हूं. और गंगाजल क्यों पीना चाहिए? वह पानी कौन पीएगा?…अभी अभी कोविड गया है. दो साल मुंह पर मास्क लगाकर घूम रहे थे. अब वहां जाकर स्नान कर रहे है. कौन उस गंगा में जाकर कूदेगा? श्रद्धा का भी कुछ अर्थ होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ के दौरान गंगा में बढ़ा Faecal Coliform Bacteria शरीर में पहुंच गया तो क्या होगा?

'एक भी नदी साफ नहीं…'

राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश की एक भी नदी स्वच्छ नहीं है. कोई उसमें नहा रहा है तो कोई कपड़े धो रहा है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के समय से सुन रहा हूं गंगा को साफ करेंगे पर ऐसा नहीं हो रहा है. ठाकरे ने लोगों से अंधविश्वास से बाहर आने की अपील की. राजा ठाकरे ने कहा कि देश की एक भी नदी स्वच्छ नहीं है, लेकिन हम उनको माता कहते हैं. विदेश में लोग नदियों को माता नहीं कहते, लेकिन वहां की नदियां साफ हैं.

 खबर लिखे जाने तक राज ठाकरे के बयान को लेकर महाराष्ट्र के किसी बड़े नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

वीडियो: महाकुंभ में गंगाजल को लेकर श्रद्धालुओं में बहस! संगम से लाया जल पीकर दिखाया

Advertisement