The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Railway Issues New Rule For Waiting List Ticket Caps 25% of Berth Capacity in Every Class

अब केवल 25 परसेंट टिकट ही... वेटिंग टिकट को लेकर रेलवे ने एक और बड़ा बदलाव कर दिया

रेलवे के टिकट काउंटर पर भीड़ कम करने और व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए Indian Railway ने नियमों में बदलाव किया है.

Advertisement
Waiting Ticket Rules
वेटिंग टिकट की बुकिंग को लेकर नियमों में बदलाव किए गए हैं. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
20 जून 2025 (Published: 03:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर एक अहम बदलाव किया है. वेटिंग टिकटों की बुकिंग (Waiting Ticket Booking) को सीमित कर दिया गया है. नए नियम के अनुसार अब हर क्लास में उपलब्ध सीटों की संख्या के 25 प्रतिशत तक टिकट ही वेटिंग लिस्ट में बुक हो पाएंगे. आसान भाषा में, अगर किसी क्लास में सामान्य बुकिंग के लिए 100 सीट उपलब्ध हैं, तो वेटिंग लिस्ट में 25 टिकट ही बुक हो पाएंगे. इसके बाद टिकट की बुकिंग बंद हो जाएगी.

वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, विदेशी पर्यटकों और विकलांग यात्रियों जैसे कोटा आवंटन के बाद जो सीटें बचती हैं, वो सामान्य बुकिंग के लिए उपलब्ध होती हैं.

इससे पहले वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों की संख्या को सीमित करने जैसा कोई नियम नहीं था. बुकिंग के लिए उपलब्ध सभी सीटों के रिजर्व होने के बाद, वेटिंग लिस्ट में टिकट कटने शुरू हो जाते थे. कई बार तो ये संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि वेटिंग टिकट का कंफर्म होना संभव ही नहीं होता. बाद में ऐसे टिकट कैंसिल हो जाते हैं और रेलवे की ओर से पैसे वापस किए जाते हैं. 

इस प्रक्रिया में समय और संसाधन बर्बाद होते हैं और पैसेंजर्स को भी परेशानी होती है. टिकट काउंटर पर भीड़ को कम करने और व्यवस्था को आसान बनाने के लिए नया नियम लाया गया है. 

ये नियम स्लीपर, सेकंड एसी, थर्ड एसी, चेयर कार के साथ-साथ तत्काल और रिमोट लोकेशन के लिए भी लागू है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव के बारे में रेलवे के सभी जोनल ऑफिस को जानकारी दे दी गई है. 

ये भी पढ़ें: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम जारी किए, नॉन-आधार वालों का क्या होगा?

बताते चलें कि वेटिंग टिकट पर रेलवे में यात्रा करने की अनुमति नहीं है. पिछले दिनों वेटिंग टिकट को लेकर एक और खबर आई थी. ट्रेन के स्टेशन पर आने से 4 घंटे पहले रेलवे ये बताता है कि आपका वेटिंग टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं. लेकिन अब रेलवे की तैयारी है कि पैसेंजर्स को ये जानकारी 24 घंटे पहले दी जाए. इसे लेकर 6 जून से भारतीय रेलवे के बीकानेर डिवीजन में एक पायलेट प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है. 

वीडियो: टिकट चेक करने पर दुरंतो एक्सप्रेस में मारपीट, TTE और Guard आपस में भिड़े

Advertisement