The Lallantop
Advertisement

'पीयूष गोयल सीना ठोकें, पर ट्रंप के टैरिफ के आगे झुकेंगे मोदी... ये नोट कर लो', बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने तंज कसते हुए कहा है कि PM Narendra Modi टैरिफ को लेकर Donald Tramp की दी डेडलाइन के सामने 'कमजोर' पड़ जाएंगे. पता है ऐसा क्यों बोले हैं कांग्रेस सांसद?

Advertisement
Narendra Modi, Donald Trump, Rahul Gandhi
ट्रेड डील को लेकर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. (फाइल फोटो: PTI/AP)
pic
रवि सुमन
5 जुलाई 2025 (Updated: 5 जुलाई 2025, 01:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेड डील (Trade Deal) के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की डेडलाइन के सामने झुक जाएंगे. ट्रंप ने रेसीप्रोकल टैरिफ को लेकर 9 जुलाई तक की डेडलाइन तय की है, जिसमें कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. अगर इस तारीख तक दोनों देशों के बीच ट्रेड डील नहीं होती, तो भारत को भारी अमेरिकी टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है.

राहुल गांधी की ये प्रतिक्रिया केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के एक बयान के जवाब में आई है. गोयल ने कहा था कि भारत अमेरिका के साथ ट्रेड डील तभी करेगा जब उससे भारत को फायदा होगा. दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,

भारत कभी भी डेडलाइन या समय के दबाव में ट्रेड डील नहीं करता है. समझौता दोनों पक्षों के हित में होना चाहिए.

इस पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है,

पीयूष गोयल चाहे जितना भी जोर-जोर से अपनी बात का ढिंढोरा पीटें, लेकिन मेरी बात याद रखें, आखिर में मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ की डेडलाइन के सामने चुपचाप झुक जाएंगे.

Rahul Gandhi X Post on Tarriff Deadline
राहुल गांधी का एक्स पोस्ट.

इससे पहले इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि 9 जुलाई की डेडलाइन से पहले भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल हो जाएगी.

टैरिफ पर ट्रंप के भारत विरोधी सुर

टैरिफ के मामले में डॉनल्ड ट्रंप हमेशा से भारत के खिलाफ बयान देते रहे हैं. उन्होंने दुनिया के कई हिस्सों में कई बार दोहराया है कि भारत में व्यापार करना मुश्किल है, क्योंकि यहां बहुत ज्यादा टैरिफ लगाया जाता है. एप्पल जैसी कंपनी को तो उन्होंने धमकी तक दे दी थी कि अगर वो भारत में अपना फोन बनाएंगे तो अमेरिका में उन पर भारी टैक्स थोप दिया जाएगा.

ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के लगभग 100 देशों पर भारी टैरिफ लगाया था. हालांकि, बवाल बचा तो उन्होंने 9 जुलाई तक के लिए इस पर अंतरिम रोक लगा दी. और कहा कि इस डेडलाइन तक सभी देश उनसे ट्रेड डील करें.

भारत के साथ कहां फंस रहा मामला?

भारत की मांग है कि वो मक्का और सोयाबीन जैसे कृषि उत्पादों पर टैरिफ कम नहीं करेगा. साथ ही केंद्र सरकार डेयरी सेक्टर के मामले पर किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि इस पर 8 करोड़ लोगों का रोजगार टिका है. 

इस मामले को सुलझाने के लिए भारत का एक प्रतिनिधिमंडल 26 जून से अमेरिका में है. इसकी अध्यक्षता विशेष सचिव राजेश अग्रवाल कर रहे हैं. पहले ये दौरा 2 दिनों के लिए ही तय था. लेकिन जब बात नहीं बन पाई तो इसे लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर नहीं बन रही बात, भारत इन सेक्टर्स पर समझौते को तैयार नहीं

क्या होगा अगर समझौता नहीं हुआ?

ट्रंप ने भारत पर 10 प्रतिशत के बेसलाइन टैरिफ के अलावा 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. 9 जुलाई तक 26 प्रतिशत के टैरिफ पर रोक है, लेकिन इस दौरान 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ जारी है. इस तरह अगर 9 जून तक दोनों देश ट्रेड डील पर साइन नहीं करते, तो भारत को 26 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ भी देना पड़ सकता है.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने इजरायल-हमास युद्धविराम को लेकर क्या बड़ा एलान कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement