The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rahul blames center for indigo flight disruption said it is cost of monopoly model

'इंडिगो की समस्या के लिए सरकार जिम्मेदार', राहुल गांधी ने कहा- मोनोपॉली की कीमत है

Indigo Flight Disruption: कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने कहा कि इंडिगो की नाकामी इस सरकार के मोनोपॉली यानी एकाधिकार मॉडल की कीमत है. इस बीच इंडिगो ने शुक्रवार के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं.

Advertisement
Rahul blames center for indigo flight disruption said it is cost of monopoly model
राहुल गांधी ने इंडिगो की समस्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. (Photo: File/X)
pic
सचिन कुमार पांडे
5 दिसंबर 2025 (Updated: 5 दिसंबर 2025, 01:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिगो में ऑपरेशनल दिक्कतें और फ्लाइट कैंसिल होने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. एयरलाइन ने 5 दिसंबर, शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स रात 12 बजे तक कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं अन्य एयरपोर्ट्स को मिलाकर शुक्रवार को 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है.

राहुल गांधी ने कहा कि इंडिगो की नाकामी इस सरकार के मोनोपॉली यानी एकाधिकार मॉडल की कीमत है. राहुल गांधी ने अपनी 6 नवंबर 2024 की एक पोस्ट और आर्टिकल को फिर से कोट करते हुए कहा,

एक बार फिर, आम भारतीय ही इसकी कीमत चुका रहे हैं. देरी, कैंसिलेशन और लाचारी के रूप में. भारत को हर सेक्टर में सही कॉम्पिटिशन मिलना चाहिए, न कि मैच-फिक्सिंग मोनोपॉली.

फंसे हुए हैं यात्री

इधर, इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से देश भर के एयरपोर्ट्स में यात्री फंसे हुए हैं और परेशान हो रहे हैं. सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स फ्लाइट्स का इंतजार करते हुए लोगों से खचाखच भरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें कोई भी जानकारी सही से नहीं दी जा रही है और न ही बताया जा रहा है कि फ्लाइट कब जाएगी या फिर जाएगी भी या नहीं. 

Image
शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल. (Photo: X)

यह भी पढ़ें- इंडिगो की 550 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द, यात्री परेशानी, एयरलाइन्स की सफाई भी आई है

हंगामे के बीच इंडिगो ने बयान जारी करके माफी मांगी है और कहा है कि वह हालात सुधारने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी दिक्कतें, सर्दियों के मौसम से जुड़े शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में बढ़ी भीड़ और केबिन क्रू के वर्किंग ऑवर्स के नियमों में बदलाव जैसी वजहों से यह समस्या आई है. इसमें मुख्य वजह पायलटों और केबिन क्रू को आराम देने के लिए DGCA के बनाए गए नए नियमों को जिम्मेदार ठहराया गया है. एयरलाइन का कहना है कि वह समय रहते इन नियमों के मुताबिक तैयारियां नहीं कर पाई और अब उसके पास पर्याप्त स्टाफ की कमी हो गई है.

वीडियो: खर्चा-पानी: दो दिन में इंडिगो की सैकड़ों से अधिक फ्लाइट्स रद्द, इन नियमों को बताया वजह

Advertisement

Advertisement

()