The Lallantop
Advertisement

पहलगाम हमले पर भारत के साथ QUAD के बाकी देश, कहा- दोषियों को मिले कड़ी सजा

विदेश मंत्री S Jaishankar ने अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio, जापान के विदेश मंत्री Takeshi Iwaya और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री Panny Wong के साथ क्वाड की बैठक में भाग लिया.

Advertisement
quad usa india japan australia pahalgam attack
क्वाड देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है. (PTI)
pic
आनंद कुमार
2 जुलाई 2025 (Updated: 2 जुलाई 2025, 09:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्वाड देशों (Quad) ने एक सुर में पहलगाम हमले की निंदा की है. और इस हमले के साजिशकर्ता और दोषियों को सजा देने का आह्वान किया है. इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है. क्वाड देशों के समूह में अमेरिका (US), भारत (India), जापान (Japan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) शामिल हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के वाशिंगटन में 1 जुलाई को क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक के बाद क्वाड की ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया गया. हालांकि इसमें पाकिस्तान का नाम नहीं लिया गया है. बयान में कहा गया, 

क्वाड क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद समेत सभी तरह के आतंकवाद और हिंसा की निंदा करता है. और आतंकवाद से निपटने में आपसी सहयोग की प्रतिबद्धता जताता है. हम 22 अप्रैल,2025 को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे.

क्वाड की ओर से जारी बयान में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है. और हमलों में शामिल अपराधियों, साजिशकर्ताओं और फायनेंसर्स को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाने की मांग भी की गई है. बयान में आगे कहा गया, 

हम संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से आह्वान करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के तहत अपने दायित्वों का निर्वाह करें. और इस हमले की जांच कर रहे अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करें.

क्वाड मीटिंग 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ क्वाड की बैठक में भाग लिया. इस बैठक में चारो देशों ने किसी भी दबाव से मुक्त इंडो पैसिफिक क्षेत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई. क्वाड की ओर से कहा गया, 

इंडो पैसिफिक में चार समुद्री शक्तियों के तौर पर हमें भरोसा है कि समुद्री क्षेत्र में शांति और स्थिरता इस पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और समृद्धि का आधार है. हम एक ऐसे क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध है जहां सभी देश दबाव से मुक्त हों. हम यथास्थिति को बदलने वाले किसी भी एकतरफा कार्रवाई का मजबूती से विरोध करते हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर एस जयशंकर 30 जून से 2 जुलाई तक की अमेरिकी दौरे पर गए हैं. क्वाड सेशन के दौरान उन्होंने रुबियो के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की है. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत की. साथ ही बैठक में स्थानीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी चर्चा हुई.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पहलगाम में अतंकियों की मदद करने वाला अरेस्ट, क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement