The Lallantop
Advertisement

दिल्ली में उनके कितने विधायक... पार्टी टूटने के दावों पर भगवंत मान ने कांग्रेस पर कसा तंज

Punjab के CM Bhagwant mann ने पंजाब में पार्टी टूटने की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने Pratap Singh Bajwa पर पलटवार करते हुए पंजाब को मॉडल स्टेट बनाने का दावा किया है.

Advertisement
Bhagwant mann pratap singh bajwa aap arvind kejriwal
भगवंत मान ने पार्टी में टूट की खबर को खारिज किया है. (एक्स ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
11 फ़रवरी 2025 (Published: 03:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली चुनाव (Delhi assembly election results) के नतीजों के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) की पंजाब यूनिट में असंतोष की खबरें हैं. इन अटकलों के बीच अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) समेत पार्टी के सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ मीटिंग की. यह मीटिंग दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई. इस दौरान मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) भी मौजूद रहे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में भगवंत मान ने पार्टी में टूट की खबरों को सिरे से खारिज किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने पार्टी टूटने के सवाल के जवाब में कहा, 

प्रताप बाजवा पौने तीन साल से यही कह रहे हैं. उन्हें कहने दो. कुछ बोलने के लिए नहीं है. कांग्रेस के नेताओं की ये फितरत है. हमारे विधायकों की गिनती मत करो. मैं प्रताप सिंह बाजवा से पूछूंगा कि दिल्ली में उनके कितने विधायक हैं?

भगवंत मान ने आगे कहा कि उनके वर्कर्स को कोई लालच नहीं दे सकता है. और उनकी पार्टी धर्म, पैसे बांटने और गुंडागर्दी का काम नहीं करती है. आम आदमी पार्टी छोड़ने के सवाल पर पंजाब सीएम ने कहा, 

 हमने खून-पसीने से पार्टी बनाई है. उनका (बीजेपी) नेता ढोल बजा रहा है. हमारी पार्टी काम करने के लिए जानी जाती है. पंजाब में हमारी सरकार ऐसा काम करेगी कि देश के लिए मॉडल होगा. पंजाब के हमारे साथियों ने दिल्ली में बहुत मेहनत की. उसके लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उन्हें धन्यवाद दिया है.

प्रताप सिंह बाजवा के बयान के दावों ने मचाई हलचल

दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद पंजाब में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा ने दावा किया कि आप में किसी भी वक्त टूट पड़ सकती है. उन्होंने दावा किया कि आप के करीब 30 विधायक कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं. और खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं. इसके अलावा बाजवा ने दावा किया कि केजरीवाल भगवंत मान की जगह खुद पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. 

बाजवा के इन दावों के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान समेत पंजाब के सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया था. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्यों हारे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement