The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pune Wedding Rain Muslim Family Helped Hindu Couple Happily Shares Venue

शादी में होने लगी बारिश, फिर मुस्लिम जोड़े ने अपने वलीमा हॉल में करवाई हिंदू जोड़े की शादी

पुणे में एक खुले मैदान में एक हिंदू जोड़े की शादी का कार्यक्रम होना था. लेकिन अचानक बारिश शुरू हो गई. फिर आगे जो हुआ उसने एकता की अनोखी मिसाल पेश कर दी.

Advertisement
Pune Hindu Muslim Marriage
मंच पर एक साथ हिंदू और मुस्लिम जोड़ा. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
ओंकार वाबळे
font-size
Small
Medium
Large
24 मई 2025 (Published: 03:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे (Pune) का अलंकरण लॉन. शाम के करीब 7 बजे एक हिंदू जोड़े की शादी होनी थी. जोड़े का नाम है, संस्कृति पाटिल और नरेंद्र पाटिल. दोनों तरफ के परिवार और रिश्तेदार शादी के माहौल में मशगूल थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि सब असमंजस में पड़ गए. सारी तैयारियों पर पानी फिरने लगा. क्योंकि शादी का कार्यक्रम एक खुले मैदान में हो रहा था और अचानक बारिश शुरू हो गई.

कार्यक्रम वाली जगह के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मंडप में पानी गिरने लगा. मेहमान छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे. तभी उनका ध्यान बगल के हॉल पर गया. हॉल के भीतर भी एक विवाह का कार्यक्रम चल रहा था. पता चला कि वहां एक मुस्लिम परिवार का वलीमा (रिसेप्शन) चल रहा है. 

हिंदू परिवार ने मुस्लिम परिवार से बात की. उनसे अनुरोध किया कि वो अपना मंच कुछ देर के लिए हिंदू परिवार को दे दें. ताकि उनका विवाह समारोह भी संपन्न हो सके. मुस्लिम परिवार इसके लिए न सिर्फ खुशी-खुशी राजी हुआ, बल्कि उन्होंने उनकी मदद की. उन्होंने हिंदू पक्ष के मेहमानों के लिए वो जगह खाली कर दी. जिस मंच पर मुस्लिम परिवार का कार्यक्रम चल था. खबर के मुताबिक उन्होंने उस जगह को हिंदू परिवार को एक घंटे से ज्यादा समय के लिए दे दिया. मुस्लिम परिवार ने हिंदू जोड़े के साथ फोटो खिंचवाई और दोनों पक्षों ने साथ में बैठकर खाना भी खाया. 

कुछ वक्त के लिए हिंदू जोड़े और मुस्लिम जोड़े ने साथ में मंच पर समय बिताया. मुस्लिम जोड़े का नाम महीन और मोहसिन काजी है.

ये भी पढ़ें: 1200 छात्रों वाले मदरसे पर गिराए थे बम, इस 'हिंदू-मुस्लिम दोस्ती' ने पाकिस्तान के इरादे खाक कर दिए

दुल्हन के एक रिश्तेदार शांताराम कवाडे ने इंडिया टुडे ग्रुप को बताया, 

मुस्लिम परिवार ने हमें अपना हॉल दे दिया, इससे हमारा विवाह समारोह सुचारू रूप से हो सका.

पाटिल परिवार के एक सदस्य ने ये भी बताया कि मुस्लिम पक्ष ने मंच पर उन्हें हिंदू अनुष्ठानों के आयोजन में मदद भी की. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: सिंधु जल संधि पर भारत ने लॉन्ग टर्म प्लॉन बना लिया है

Advertisement