सीनियर अकाउंटेंट ने महिला सहकर्मी को दिया उधार, वापस मांगने के विवाद में चाकू से गोदा, मौत
पुणे में एक BPO के अकाउंटेंट ने अपनी सहकर्मी की चाकू से मारकर हत्या कर दी. दोनों में पैसों को लेकर विवाद था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना स्थल पर चाकू बरामद हुआ है.

पुणे में एक BPO के अकाउंटेंट ने अपनी सहकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. बताया गया है कि दोनों के बीच कथित तौर पर पैसों को लेकर विवाद था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद हुआ है.
पीड़िता ने आरोपी से पैसे उधार लिए थेघटना 8 जनवरी को येरवडा के एक BPO WNS ग्लोबल सेवा की पार्किंग में शाम करीब 6.15 बजे हुई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 28 साल की शुभदा शंकर पुणे की इस कंपनी में काम करती थीं. उनके सीनियर अकाउंटेंट पद पर 30 साल का कृष्णा सत्यनारायण कनोजा था. ऐसा बताया गया है कि शुभदा ने पिछले कुछ सालों में कनोजा से समय-समय पर पैसे उधार लिए थे.
रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा है कि शुभदा ने कृष्णा सत्यनारायण से करीब 4.5 लाख रुपये उधार लिए थे. इसे वापस करने के लिए वो शुभदा को धमका रहा था. इंडियन एक्सप्रेस में पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव का बयान छपा है. उन्होंने बताया,
“यह हमला दोनों के बीच विवाद का मसला लग रहा है. 7 जनवरी की शाम 6 बजे कृष्णा ने शुभदा पर कंपनी की पार्किंग में धारदार चाकू से हमला कर दिया. उसकी कोहनी पर गंभीर चोट लगी थी. ”
उन्होंने आगे कहा, “पीड़िता को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.”
यह भी पढ़ें:शादी के बाद पत्नी के लिए चोर बन गया यूट्यूबर, बॉलीवुड के चक्कर में 10 लाख पर हाथ साफ
आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन तक कोर्ट रिमांड परमीडिया रपटों के मुताबिक, पुलिस ने घटना स्थल से किचन में इस्तेमाल होने वाला चाकू बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ BNSS (भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता) की धारा 103(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट ने आरोपी को 13 जनवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
वीडियो: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ का जिम्मेदार कौन है?