The Lallantop
Advertisement

आतंकियों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 20 लाख रुपये, सुरक्षा एजेंसियों ने लगाए पोस्टर

Pahalgam Terrorists: इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों का स्कैच भी जारी किया था. अब जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें आतंकियों के फोटो भी मौजूद हैं.

Advertisement
Posters of three Pakistani terrorists
सोपियां इलाके में लगे पोस्टर.
pic
अशरफ वानी
font-size
Small
Medium
Large
13 मई 2025 (Updated: 13 मई 2025, 12:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के तीन आतंकवादियों के पोस्टर (Pahalgam Terrorists Poster) जारी किए हैं. जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कई इलाकों में ये पोस्टर लगाए गए हैं. इन पर 'आतंक मुक्त कश्मीर' का संदेश लिखा गया है. 

इसके जरिए एलान किया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लोगों की विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. पोस्टर पर ये भी लिखा गया है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान को गुप्त रखा जाएगा.

Pahalgam Attack Update
शोपियां में लगा पोस्टर.
J&K पुलिस ने स्कैच जारी किया था

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार फायरिंग की. दो आतंकवादी आपस में पश्तून भाषा में बात कर रहे थे. 23 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों के स्केच भी जारी किए थे. 

Pahalgam Terrorist Sketch
जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जारी किया गया स्कैच.

ये भी पढ़ें: अमृतसर में फिर ब्लैकआउट, दिल्ली से आ रही इंडिगो फ्लाइट बीच रास्ते से लौट गई

बढ़ता गया तनाव

दुनिया भर में इस आतंकी हमले की आलोचना हुई. भारत ने इसको लेकर सख्त कदम उठाए. 7 से 8 मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई हुई. पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को भारत ने धवस्त कर दिया. भारत ने स्पष्ट किया कि ये कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी, पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नहीं. 

हालांकि, पाकिस्तान ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया. बौखलाहट में भारत के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने हवाई हमले किए. भारत ने जवाबी कार्रवाई की. और पाकिस्तान के कई प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया. इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्ध विराम समझौता हुआ.

वीडियो: पहलगाम हमले की जांच के लिए NIA ने जनता से क्या अपील की?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement