The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • PM Narendra Modi said pakistan attack on kashmiriyat and insaniyat

'आदिल परिवार के लिए मेहनत कर रहा था, आतंकियों ने उसे भी मार दिया', पाकिस्तान पर बरसे PM मोदी

PM Narendra Modi ने Jammu Kashmir के कटरा से Pakistan पर जमकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को मानवता को विरोधी बताते हुए कहा कि पड़ोसी देश कभी भी ऑपरेशन सिंदूर को भूल नहीं पाएगा.

Advertisement
jammu kashmir chinab bridge katra srinagar rail line
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में कई योजनाओं का उद्घाटन किया. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
6 जून 2025 (Published: 04:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 6 जून को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कटरा में कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. और चिनाब नदी पर बने देश के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को मानवता का विरोधी बताते हुए उस पर जमकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 

दुर्भाग्य से हमारा पड़ोस का देश मानवता विरोधी और मेलजोल का विरोधी है. वह ऐसा देश है जो गरीब की रोजी रोटी का भी विरोधी है. 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ वह इसी का उदाहरण है. पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया. उसका इरादा कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई को रोकना था. इसलिए टूरिस्टों पर हमला किया. जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के घर चलते हैं.

प्रधानमंत्री ने आतंकी हमले में मारे जाने वाले आदिल का जिक्र करते हुए कहा,

आंतिकयों को चुनौती देने वाला नौजवान आदिल वो भी तो वहां मेहनत-मजदूरी करने गया था. अपने परिवार की देखरेख कर सके इसलिए वह मेहनत कर रहा था. लेकिन आतंकियों ने उस आदिल को भी मार दिया. पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं. यहां की आवाम ने जो ताकत दिखाई है, उससे दुनिया को कड़ा संदेश गया है. यहां के लोग आतंकवाद को कड़ा जवाब देने का मन बना चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदर का जिक्र करते हुए कहा कि आज 6 जून है. एक महीने पहले 6 मई की रात पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी. पाकिस्तान कभी ऑपरेशन सिंदूर सोचेगा तो उसे अपनी शिकस्त याद आएगी. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि भारत उनके यहां अंदर जाकर आतंकी ठिकानों पर हमला करेगा. आतंक की इमारतें खंडहर बन गई हैं.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आतंकवाद के चलते जम्मू कश्मीर की जनता अपनी पसंद के नुमाइंदे नहीं चुन पा रही थी. उन्होंने कहा,

 सालों तक आतंक सहने के बाद लोगों ने सपने देखना ही छोड़ दिया था. लेकिन हमने इसे बदल दिया है. अब नौजवान नए सपने देख रहा है. जम्मू कश्मीर फिर से फिल्मों और खेलों का हब बनना चाहता है. हमने इसे खीर भवानी के मेले में भी देखा. 3 तारीख से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. ईद का भी माहौल है. ये सब आतंकी हमले से डिगने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान कर रहा है FC-31 स्टेल्थ फाइटर जेट की तैनाती, भारत का AMCA कब आएगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में 46 हजार करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने जम्मू के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज - चिनाब आर्च ब्रिज -  का तिरंगा लहराकर उद्घाटन किया. इसके बाद अंजी ब्रिज और कटरा में कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: सिंधु जल संधि पर भारत ने लॉन्ग टर्म प्लॉन बना लिया है

Advertisement