The Lallantop
Advertisement

'खस्ताहाल दिल्ली एयरपोर्ट', शशि थरूर ने पीएम मोदी को केरल में रिसीव करते हुए क्या तंज कस दिया?

Shashi Tharoor Swipes At 'Dysfunctional' Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर हवा के रुख में बदलाव और अपग्रेडेशन कामों के चलते एक रनवे बंद किया गया है. इससे कई फ्लाइट्स में देरी हो रही है. अब शशि थरूर ने इसे लेकर क्या कहा है?

Advertisement
Shashi Tharoor Swipe At Dysfunctional Delhi Airport
दिल्ली एयरपोर्ट पर शशि थरूर ने तंज कसा है. (फ़ोटो- X/@ShashiTharoor)
pic
हरीश
2 मई 2025 (Published: 01:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर किया गया सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है (Shashi Tharoor’s ‘Dysfunctional’ Delhi airport). उनका कहना है कि देरी का सामना करने के बावजूद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का अपने संसदीय क्षेत्र में 'समय पर' स्वागत किया. साथ ही, उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट को खस्ताहाल बताया.

पीएम मोदी 2 मई को विझिनजाम बंदरगाह (Vizhinjam port) का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेंगे. इसके लिए वो 1 मई की रात केरल पहुंचे. उनका स्वागत करने के लिए तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन पहुंचे थे.

शशि थरूर ने इसी को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. लिखा,

डिसफंक्शनल दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी के बावजूद, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए समय पर तिरुवनंतपुरम में उतरने में कामयाब रहा. उनके (पीएम मोदी) के विझिंजम बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किए जाने का इंतजार कर रहा हूं. ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिससे शुरुआत से ही जुड़े रहने पर मुझे गर्व है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर हवा के रुख में बदलाव और अपग्रेडेशन कामों के चलते एक रनवे बंद किया गया है. इससे कई फ्लाइट्स में देरी हो रही है. 29 अप्रैल को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक एडवाइजरी भी जारी की थी. इसमें कहा गया कि एयरपोर्ट के आसपास हवा के रुख में बदलाव के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है.

हालांकि, शशि थरूर के पोस्ट पर अभी तक दिल्ली एयरपोर्ट की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- शशि थरूर की बात पर कांग्रेस के अंदर बहुत हल्ला होगा

Vizhinjam port से क्या फ़ायदे?

8,867 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा हुआ विझिनजाम बंदरगाह शुक्रवार, 2 मई को चालू हो जाएगा. उम्मीद है कि बंदरगाह के चालू होने से केरल ग्लोबल समुद्री नक्शा पर मजबूती से उभरेगा. अंतरराष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग में भारत की भूमिका बदलेगी. 

ये प्रधानमंत्री मोदी की 2025 में राज्य की पहली यात्रा है. बंदरगाह के चालू होने के बाद प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश जाएंगे. अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

वीडियो: बिलावल भुट्टो को शशि थरूर ने दिया जवाब, कांग्रेस नेता क्यों चिढ़े?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement