दिलजीत दोसांझ से गुस्सा हुए किसान, बोले- इतने किसान शहीद हो गए, वो PM से मिल रहे
PM Modi Diljit Dosanjh: किसानों ने कहा है कि Diljit Dosanjh को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का साथ देना चाहिए, इसके बजाए वो PM मोदी से मुलाकात कर रहे हैं.

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Diljit Dosanjh Meeting) से मुलाकात की. इस मुलाकात की खूब चर्चा हो रही है. इस बीच शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने उनकी आलोचना की है. किसान इस मुलाकात से नाखुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि दिलजीत को किसानों के सपोर्ट में आना चाहिए लेकिन इसकी बजाए वो PM मोदी से मिल रहे हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसान हरप्रीत सिंह ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. ऐसे में दिलजीत किस मंशा के साथ प्रधानमंत्री से मिलने गए थे? उन्होंने कहा कि इतने किसान शहीद हुए, इसके बाद भी सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों में किसान आंदोलन को लेकर खनौरी बॉर्डर से बड़ा एलान किया जाएगा.
रेशम सिंह नाम के किसान ने कहा कि इस समय सबको किसानों का साथ देना चाहिए. किसान एकजुट हो गए हैं, ऐसे में PM को हमारी मांगें मान लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'डल्लेवाल को यहां से उठाया तो...', आमरण अनशन के 26वें दिन किसानों ने बड़ी चेतावनी दे दी
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सेवादार दलबीर सिंह ने कहा कि दिलजीत को अगर किसानों की इतनी ही चिंता थी, तो उन्हें डल्लेवाल के साथ बैठना चाहिए था. उन्हें हमारे नेता की और हमारी बातें सुननी चाहिए. सिंह ने आगे कहा कि अगर उन्हें चिंता होती तो वो किसानों के साथ आकर धरने पर बैठते. एक तरफ वो किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं, और दूसरी तरफ PM मोदी से मुलाकात करते हैं. दलबीर सिंह ने इस मुलाकात पर शंका जाहिर की और कहा कि इस मुलाकात के पीछे जरूर "दाल में कुछ काला" है.
प्रोटेस्ट साइट पर मौजूद एक अन्य युवक ने भी कहा वो इस मुलाकात का विरोध करते हैं और इस पर अपनी शंका जाहिर करते हैं.
Diljit और PM Modi की क्या बात हुई?1 जनवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. इसमें दोनों की मुलाकात दिखाई गई और उन्हें कई मुद्दों पर बात करते देखा गया. उन्होंने संगीत और योग पर भी बात की. इसके बाद PM मोदी X पर लिखा कि दिलजीत बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है. उन्होंने कहा कि दिलजीत के साथ शानदार बातचीत हुई.
वीडियो: बजरंग दल के कॉन्सर्ट रद्द करने की मांग पर दिलजीत दोसांझ का जवाब, फ़ैन्स खुश हो गए!