आज रात एक ही लाइन में चमकेंगे 2-3 नहीं, पूरे के पूरे 6 ग्रह, ऐसे देखने को मिलेगा ये अद्भुत नजारा
Planets in one line: ‘Planet Parade’ के दौरान कई ग्रह एक साथ आकाश में एक रेखा में दिखाई देते हैं. आसमान साफ होने की स्थिति में तो इनमें से अधिकतर ग्रह नग्न आंखों से देखे जा सकते हैं. यह पैटर्न 18 जनवरी से बनना शुरू हुआ था और फरवरी के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है.
.webp?width=210)
आज रात, यानी 25 जनवरी की रात आसमान में एक दुर्लभ खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. इस घटना में हमारे सौरमंडल के छह ग्रह एक विशेष पैटर्न में दिखेंगे. इस पैटर्न का नाम ‘प्लैनेट परेड’ (planet parade) बताया जा रहा है. आसमान साफ होने की स्थिति में कुछ ग्रहों को बिना किसी टेलीस्कोप के भी देखा जा सकता है. चलिए इस घटना समझते हैं. साथ ही ये भी जानेंगे कि इन ग्रहों को आप कैसे देख सकते हैं.
स्पेस डॉट कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे सौरमंडल के ग्रह सूर्य की परिक्रमा अलग-अलग गति से करते हैं. जब ये ग्रह सूर्य के एक ही ओर आते हैं, तो पृथ्वी से देखने पर वे एक रेखा में नजर आते हैं. इसे ही ‘प्लैनेटरी परेड’कहा जाता है. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक,‘प्लैनेटरी परेड’ कोई ऑफिशियल टर्म नहीं है. लेकिन इस पैटर्न को इस टर्म से समझा जा सकता है.
इन छह ग्रहों में शुक्र, मंगल, बृहस्पति, यूरेनस, नेपच्यून और शनि शामिल होंगे. हालांकि, इस तरह के खगोलीय संयोग अक्सर होते हैं, लेकिन इस बार की "प्लैनेटरी परेड" खास है क्योंकि इसमें चार चमकीले ग्रह- मंगल, बृहस्पति, शनि और शुक्र शामिल होंगे जिन्हें बिना टेलीस्कोप के देखा जा सकता हैं. वहीं यूरेनस और नेपच्यून को देखने के लिए दूरबीन या टेलीस्कोप की जरूरत होगी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इन ग्रहों में बृहस्पति सबसे चमकीला दिखेगा, इसके बाद मंगल और शुक्र, जो सूरज ढलने के बाद अपनी चरम चमक पर होंगे. लेकिन बुध केवल कुछ क्षणों के लिए ही चमकेगा और फिर गायब हो जाएगा, जबकि शनि भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें -NASA के टेलीस्कोप ने नेप्च्यून ग्रह की ऐसी तस्वीरें खींच निकाली, जो हमने कभी नहीं देखी थी
कैसे देख सकते है इसे?भारतीय समय के अनुसार 25 जनवरी की रात 11:00 बजे इटली का ‘वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट’ इसका फ्री वेबकास्ट करेगा. आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल जा कर देख सकते हैं. खगोलविद जियानलुका मासी इस कार्यक्रम को होस्ट करेंगे और टेलीस्कोप के माध्यम से सभी छह ग्रहों को लाइव दिखाएंगे.
वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट क्या है?‘वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट’, एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया भर के लोगों को खगोलीय घटनाओं का रियल-टाइम अनुभव देता है. जिससे आम लोगों के बीच खगोलशास्त्र को लोकप्रिय बनाया जा सके. इस प्रोजेक्ट में मार्डन रोबोटिक टेलीस्कोप की मदद से स्पेस के नजारों को लाइव दिखाता है. साल 2006 में इसकी शुरूआत हुई थी.
वीडियो: क्या Ola-Uber फोन के आधार पर किराया वसूलते हैं?