The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Peace deal close, but land disputes unresolved, says Trump after meeting Zelenskyy

यूक्रेन के साथ शांति वार्ता 95% पूरी, ट्रंप ने बताया असली पेंच कहां फंसा है?

Trump-Zelenskyy Meeting: प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी अंतिम समझौते की औपचारिक घोषणा नहीं की गई. ट्रंप ने सुरक्षा गारंटी को 95 प्रतिशत पूरा बताया. लेकिन क्षेत्रीय विवादों के मुद्दे को अभी भी अनसुलझा माना.

Advertisement
Peace deal close, but land disputes unresolved, says Trump after meeting Zelenskyy
फ्लोरिडा के मार-ए-लागो स्थित अपने आवास पर ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से लगभग तीन घंटे मुलाकात की. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
29 दिसंबर 2025 (Published: 07:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ मुलाकात के बाद बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए चल रही शांति वार्ताएं काफी हद तक पूरी हो चुकी हैं. ट्रंप के मुताबिक समझौता लगभग 95% पूरा हो चुका है. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि सबसे बड़ा और जटिल मुद्दा अभी भी क्षेत्रीय विवाद है, खासकर पूर्वी डोनबास क्षेत्र. ये मुद्दे अभी भी अनसुलझे हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरिडा के मार-ए-लागो स्थित अपने आवास पर ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से लगभग तीन घंटे मुलाकात की. ये बातचीत बंद कमरे में हुई. मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस चर्चा को बहुत सकारात्मक बताया और कहा,

"हमने बहुत सारे मुद्दों पर बात की. मुझे लगता है कि हम काफी करीब पहुंच चुके हैं, शायद बहुत करीब."

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वो इस प्रक्रिया के लिए कोई समय सीमा तय नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध के समाधान की दिशा में प्रगति हो रही है और कुछ हफ्तों में हमें पता चल जाएगा कि आगे क्या होगा. या तो समझौता हो जाएगा या स्थिति लंबे समय तक चलती रहेगी.

हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी अंतिम समझौते की औपचारिक घोषणा नहीं की गई. ट्रंप ने सुरक्षा गारंटी को 95 प्रतिशत पूरा बताया. लेकिन क्षेत्रीय विवादों, खासकर पूर्वी यूक्रेन (डोनबास) के मुद्दे को अभी भी अनसुलझा माना. उन्होंने इसे सबसे कठिन मुद्दों में से एक बताया और कहा कि, ‘जमीन का सवाल अभी बाकी है. कुछ जमीन ली जा चुकी है, लेकिन अब डील करने का अच्छा समय है.’

20-पॉइंट शांति योजना पर लगभग सहमति  

जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति को मुलाकात के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों पक्षों ने प्रस्तावित शांति ढांचे के सभी पहलुओं पर चर्चा की है.  उन्होंने बताया कि 20 पॉइंट शांति योजना पर अब 90 प्रतिशत तक सहमति हो चुकी है. जेलेंस्की ने कहा,

"सुरक्षा गारंटी स्थायी शांति हासिल करने में सबसे महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं."  

x
जेलेंस्की का X पोस्ट.

उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेनी और यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल बाकी बचे तकनीकी काम जारी रखेंगे और अगले कुछ हफ्तों में मिलकर सभी जरूरी मामलों को अंतिम रूप दिया जाएगा. जेलेंस्की ने बताया कि ट्रंप जनवरी में वॉशिंगटन में आगे की बातचीत की मेजबानी करेंगे.

ट्रंप ने कहा कि गारंटी 95 प्रतिशत के करीब पूरी हो चुकी हैं. लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें प्रतिशत में कुछ बताना पसंद नहीं है. इन सब के बावजूद, ट्रंप ने संकेत दिया कि सुरक्षा व्यवस्थाएं लगभग तय हो चुकी हैं और अब इसमें कोई मुख्य समस्या नहीं बची है.

वीडियो: ट्रंप और जेलेंस्की के मीटिंग के पहले रूस ने यूक्रेन पर दागी मिसाइलें

Advertisement

Advertisement

()