The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pakistan is open to participate in any neutral probe into pahalgam attack said Shehbaz Sharif

पहलगाम हमले की जांच के लिए तैयार हुआ पाकिस्तान, PM शहबाज ने क्या प्रस्ताव दिया?

पहलगाम हमले को लेकर भारत के आरोपों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में किसी भी तटस्थ और पारदर्शी जांच प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार है.

Advertisement
Shehbaz Sharif
शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले की जांच में शामिल होने की बात कही है (फोटोः इंडिया टुडे)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
26 अप्रैल 2025 (Updated: 26 अप्रैल 2025, 01:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत ने सख्त एक्शन लिया. इसके बाद से अब पड़ोसी देश लाइन पर आता दिख रहा है. शनिवार, 26 अप्रैल को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shehbaz Sharif) ने कहा कि वह पहलगाम हमले की तटस्थ और पारदर्शी जांच के लिए तैयार हैं. 

हालांकि, इसके साथ ही शरीफ ने भारत को गीदड़ भभकी भी दी है कि पाकिस्तान 240 मिलियन लोगों का देश है और इसके पास बहादुर सेना है. वह भारत के किसी भी ‘दुस्साहस’ का जवाब देने में सक्षम है. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को शहबाज शरीफ काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा,

पहलगाम हमला, बार-बार के आरोप-प्रत्यारोप के खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से समाप्त किया जाना चाहिए. एक जिम्मेदार देश की अपनी भूमिका के तहत पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ेंः 'कश्मीर का झगड़ा 1500 साल पुराना... ' डॉनल्ड ट्रंप पहलगाम पर ये क्या-क्या बोलते चले गए

भारत पर आरोप लगाते हुए शरीफ ने कहा कि वह बिना किसी जांच या सबूत के आधारहीन और झूठे आरोप लगाता रहता है. कश्मीर पर बोलते हुए पाकिस्तानी पीएम ने कहा,  

मुझे कश्मीर के महत्व को भी रेखांकित करने की जरूरत है. कायदे-आजम मोहम्मद अली जिन्ना ने सही कहा था, कश्मीर पाकिस्तान की नस है. दुर्भाग्य से, कई संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के बावजूद ये विवाद आज तक अनसुलझा है.

उन्होंने कहा,

इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन तब तक करता रहेगा, जब तक कि वे अपने महान संघर्ष और बलिदानों के जरिए अपने अधिकार प्राप्त नहीं कर लेते.

ये भी पढ़ेंः 'भारत एक्शन लेगा, तो पाकिस्तान भी तो रिएक्शन देगा...', शरद पवार के इस बयान पर फडणवीस ने क्या कह दिया?

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद की निंदा की है. आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा नुकसान उठाया है. इसमें 90 हजार लोग मारे गए हैं और 600 बिलियन डॉलर से ज्यादा का आर्थिक नुकसान भी हमें हुआ है.

शरीफ ने ये भी कहा कि किसी को भी झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए. पाकिस्तान की सेना देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से सक्षम है. किसी को भी इस बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि यह देश 240 मिलियन का है. हमारे पास अपनी बहादुर सशस्त्र सेना है. यह संदेश जोरदार और स्पष्ट होना चाहिए.

शरीफ ने कहा, ‘शांति हमारी प्राथमिकता है. हम अपनी अखंडता और सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेंगे. हम किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’

सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने के किसी भी प्रयास का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: तमाम चेक प्वाइंट्स और सर्विलांस को चकमा देकर आतंकी कैसे पहुंचे पहलगाम?

Advertisement