पाकिस्तानी सेना के जनरल ने महिला पत्रकार को 'आंख मारी'? प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल
ये साफ नहीं है कि वीडियो असली है या AI से बनाया गया है. लेकिन जो दिख रहा है उसने लोगों को भड़का दिया है. उधर पाकिस्तानी सेना की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है.

पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता और इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है जिसमें एक महिला पत्रकार भी आई हुई थीं. वीडियो में चौधरी उस महिला पत्रकार को आंख मारते (विंक करते) दिख रहे हैं.
ये साफ नहीं है कि वीडियो असली है या AI से बनाया गया है. लेकिन जो दिख रहा है उसने लोगों को भड़का दिया है. उधर पाकिस्तानी सेना की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है.
पाकिस्तानी जनरल ने महिला को आंख मारी?वीडियो में पत्रकार अब्सा कोमल जनरल चौधरी से कुछ सवाल कर रही हैं. वो उनसे पूछती हैं कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा”, “राज्य-विरोधी” और “दिल्ली के इशारे पर काम करने वाला” क्यों कहा जा रहा है? इसी दौरान जनरल चौधरी मुस्कुराते हुए महिला पत्रकार की तरफ देखते हैं और आंख मार देते हैं.
अब्सा ने जनरल चौधरी से पूछा,
“ये पहले से कैसे अलग है, या आने वाले समय में कोई नए डेवलपमेंट की उम्मीद करें?”
इस पर चौधरी ने जवाब दिया,
“और चौथा पॉइंट भी ऐड कर लीजिए, वो ‘जहनी मरीज’ (मेंटली डिसेबल्ड) भी हैं.”
इसके बाद जनरल चौधरी कोमल की तरफ देखकर मुस्कुराते हैं, और आंख मारते दिखते हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तानी सेना का सबसे प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं. उनकी प्रेस ब्रीफिंग्स बेहद आक्रामक और भारत-विरोधी बयानबाजी से भरी रहती हैं. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी वो सुर्खियों में रहे थे. इस टॉप आर्मी अफसर का बैकग्राउंड भी काफी विवादास्पद है. वो सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के बेटे हैं, जो घोषित आतंकी थे और ओसामा बिन लादेन के करीबी सहयोगी माने जाते थे.
ताजा बवाल तब खड़ा हुआ जब लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने इमरान खान पर हमले और तेज कर दिए. पिछले हफ्ते की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को "अहंकारी" और "मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति" करार दिया था. उनका आरोप था कि इमरान खान जानबूझकर एक ऐसा नैरेटिव बना रहे हैं जो पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी को खतरे में डाल रहा है.
वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तान के '12 टुकड़े' करेंगे आसिम मुनीर, पूरा प्लान तैयार है

.webp?width=60)

