The Lallantop
Advertisement

पहलगाम हमला होते ही 'अल्लाह-हू-अकबर' कहने वाले जिपलाइन ऑपरेटर से जुड़ी बड़ी जानकारी आई

Pahalgam Terror Attack की जांच के सिलसिले में NIA ने जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल से पूछताछ की है. मुजम्मिल ने 'अल्लाह-हू-अकबर' का नारा लगाया था. इसके आधार पर एक टूरिस्ट ने मुजम्मिल के पहलगाम हमले में शामिल होने का आरोप लगाया था. अब इस मामले में NIA ने क्या खुलासा किया? यहां जानिए.

Advertisement
Mujammil, Zipline Operator, Pahalgam
ऋषि भट्ट (बाएं) का जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल (दाएं) के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (X)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
29 अप्रैल 2025 (Updated: 29 अप्रैल 2025, 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के दौरान जिपलाइन ऑपरेटर का काम कर रहे मुजम्मिल से NIA ने पूछताछ की है. मुजम्मिल वही शख्स हैं जिनका 'अल्लाह-हू-अकबर' का नारा लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इंडिया टुडे के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि ‘नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी’ (NIA) को उनसे पूछताछ और शुरुआती जांच के बाद ऐसा नहीं लगता कि मुजम्मिल का पहलगाम हमले की साजिश से कोई सीधा संबंध है. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने यहां तक कहा कि 'अल्लाह-हू-अकबर' एक ‘स्वाभाविक प्रतिक्रिया’ है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा ने बताया है कि अधिकारियों ने उदाहरण दिया कि घबराहट और अचानक कुछ सामने होने पर जैसे हिंदुओं में 'हे राम' बोला जाता है, ठीक उसी तरह 'अल्लाह-हू-अकबर' भी एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. 

दरअसल, ऋषि भट्ट नाम के एक टूरिस्ट ने मुजम्मिल पर पहलगाम आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप लगाया था. हमले के वक्त ऋषि भट्ट पहलगाम में ही थे. भट्ट जिपलाइन पर थे और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. उस समय मुजम्मिल ही जिपलाइन ऑपरेटर कर रहे थे. उन्होंने ऋषि को रोप-वे के लिए तैयार कर रवाना किया था. ठीक उसी वक्त फायरिंग शुरू हो गई और मुजम्मिल के मुंह से निकला 'अल्लाह हू अकबर'.

भट्ट ने भी बताया था कि जब फायरिंग शुरू हुई तो मुजम्मिल 'अल्लाह-हू-अकबर' का नारा लगाने लगा. लेकिन उन्होंने ये आरोप भी लगा दिया कि हमले में मुजम्मिल का हाथ हो सकता है. ऋषि भट्ट ने आजतक को बताया था,

“हमें आतंकवादी हमले का कोई आइडिया नहीं था. हम मस्ती के लिए वीडियो बना रहे थे. फिर अचानक फायरिंग की आवाज सुनी. मैंने देखा 4-5 आतंकी लोगों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मार रहे थे.”

भट्ट ने आगे बताया कि जिपलाइन ऑपरेटर नॉर्मल था, लेकिन जैसे ही गोलियों की आवाज आई, उसने 'अल्लाह-हू-अकबर' का नारा लगाया. भट्ट ने कहा,

“मुझे 110 फीसदी यकीन है कि ये जिपलाइन वाले आतंकवादी हमले की साजिश में शामिल थे.”

ऋषि भट्ट और मुजम्मिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुजम्मिल के खिलाफ काफी कुछ कहा जाने लगा. तमाम आरोप लगने के बाद NIA मुजम्मिल से पूछताछ कर रही है. इंडिया टुडे के मुताबिक इस हमले में उसका सीधे शामिल होना तो सामने नहीं आया है, लेकिन गोली चलने के बाद भी मुजम्मिल ने जिप से भट्ट को क्यों छोड़ा, इसको लेकर मुजम्मिल अलग-अलग बयान दे रहे हैं.

वीडियो: जिपलाइन वाले पर्यटक ने बताया, हमले के समय ऊपर से क्या दिखा? जिपलाइन ऑपरेटर क्यों लगा रहा था धार्मिक नारे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement