The Lallantop
Advertisement

'आतंकी मेरे पास आए, मैं जोर-जोर से कलमा पढ़ने लगा...', प्रोफेसर ने सुनाई बच निकलने की कहानी

प्रोफेसर भट्टाचार्य उस समय अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहलगाम घूमने गए थे. ये उस हमले से बचकर निकल आए, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
assam professor debashish bhattacharya recalls horrifying moment pahalgam attack started reciting kalma
जान बचाने के लिए प्रोफेसर ने जोर-जोर से कलमा पढ़ना शुरू किया. (फोटो- X/PTI)
pic
प्रशांत सिंह
23 अप्रैल 2025 (Updated: 23 अप्रैल 2025, 08:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम के प्रोफेसर देबाशीष भट्टाचार्य ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भयावह यादें साझा कीं. ये हमला 22 अप्रैल 2025 को हुआ. हमले में 28 लोगों के मारे जाने की खबर है. जिस वक्त हमला हुआ प्रोफेसर भट्टाचार्य उस समय अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहलगाम घूमने गए थे. उन्होंने बताया कि वो जोर-जोर से कलमा पढ़ने लगे थे और आतंकियों ने उन्हें छोड़ दिया.  

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक असम यूनिवर्सिटी के बंगाली डिपार्टमेंट में कार्यरत देबाशीष भट्टाचार्य हमले के वक्त पहलगाम में उसी स्पॉट पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि अचानक गोलीबारी शुरू हुई और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने के लिए प्रोफेसर ने जोर-जोर से कलमा पढ़ना शुरू किया. वो बताते हैं,

“हम एक पेड़ के नीचे छिपे हुए थे. मैंने वहां आसपास कुछ लोगों के कलमा पढ़ते हुए सुना. मैं भी उन लोगों में शामिल हो गया. तभी एक आतंकवादी मेरे पास आया, फिर उसने मेरी तरफ देखा. उसने पूछा कि क्या कर रहे हो, ये क्या बोल रहे हो? क्या राम-राम बोल रहे हो? तो मैं जोर-जोर से कलमा पढ़ने लगा.”

भट्टाचार्य ने आगे बताया कि उन्हें सीधे तौर पर कलमा पढ़ने के लिए नहीं बोला गया था. लेकिन उन्होंने फिर भी कलमा पढ़ना जारी रखा. वो बताते हैं कि थोड़ी देर बाद वो आतंकी मुड़ा और वहां से चला गया.

देबाशीष की पत्नी मधुमिता दास भट्टाचार्य ने भी आतंकी घटना के बारे में बताया. उन्होंने अपने भाई नबेंदु दास को इस पूरी घटना की जानकारी दी. नबेंदु ने आजतक से बताया कि सौभाग्य से आतंकवादी उन्हें पहचान नहीं पाए और उसे छोड़ दिया. उन्होंने ये भी बताया कि देबाशीष की दाढ़ी है. देबाशीष भट्टाचार्य, मधुमिता दास भट्टाचार्य और द्रौपदी भट्टाचार्य फिलहाल श्रीनगर में सुरक्षित हैं.

हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के स्केच जारी

सुरक्षा एजेंसियों ने आज तीन संदिग्ध व्यक्तियों के स्केच जारी किए. ये आतंकी दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के निकट हुए आतंकवादी हमले में शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि तीनों पाकिस्तानी है.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के लीडर्स ने क्या लिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement