The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Over 9,000 people died in Delhi to respiratory diseases in 2024 Govt data

दिल्ली में मृत्युदर बढ़ी-जन्मदर घटी, वजह 'प्रदूषण' और 'सांस संबंधी रोग', सरकारी आंकड़े डराने वाले हैं

दिल्ली में 2024 में 'सांस संबंधी रोगों' से मौतें बढ़कर 9,211 हो गईं, शिशु मृत्यु दर 22.4 रही, जबकि कुल जन्म 3,06,459 दर्ज हुए. पिछले कुछ सालों में सांस संबंधी रोगों (respiratory diseases) से होने वाली मौतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Advertisement
Over 9,000 people died in Delhi to respiratory diseases in 2024 Govt data
2024 में राजधानी में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 39 हजार 480 हो गई. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
16 जनवरी 2026 (Published: 11:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में सांस संबंधी रोगों से मौतों का आंकड़ा चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार के ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में सांस संबंधी बीमारियों से 9,211 लोगों की मौत हुई. ये संख्या 2023 के 8,801 थी. पिछले कुछ सालों में इन मौतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जो NCR की खराब AQI और प्रदूषण से जुड़ी समस्या को उजागर करता है.

2024 के आंकड़ों के अनुसार, परिसंचरण तंत्र (circulatory system) से जुड़ी बीमारियों के कारण होने वाली मौतें 21 हजार 262 रिकॉर्ड की गईं. इसके बाद संक्रामक और परजीवी रोगों (infectious and parasitic diseases) से 16 हजार 60 मौतें हुईं. वहीं, मानसिक और व्यवहार संबंधी विकारों (mental and behavioural disorders) से 62 मौतों का आंकड़ा सामने आया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मृत्यु दर में भी इजाफा देखा गया. पिछले कुछ सालों में श्वसन रोगों (respiratory diseases) से होने वाली मौतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में राजधानी में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 39 हजार 480 हो गई, जबकि 2023 में ये आंकड़ा 1 लाख 32 हजार 391 था.

जन्म और मौतों का आंकड़ा

साल 2024 में हुई कुल मौतों में से 85 हजार 391 पुरुष, 54 हजार 051 महिलाएं और 38 अन्य जेंडर के लोग थे. इनमें से 90 हजार 883 मौतों को मेडिकली सर्टिफाई किया गया था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2024 के दौरान रजिस्टर्ड जन्म लेने वालों की कुल संख्या 3 लाख 6 हजार 459 थी. जबकि 2023 के दौरान ये संख्या 3 लाख 15 हजार 87 थी.

दिल्ली में प्रतिदिन होने वाली मौतों की औसत संख्या 2024 में 381 रही. 2023 में ये 363 थी. वहीं, राजधानी में 2024 में प्रतिदिन औसतन 837 जन्म हुए, जबकि 2023 में ये संख्या 863 थी.

शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate)

दिल्ली में शिशु मृत्यु दर (IMR) में मामूली सुधार हुआ है. साल 2024 में ये नंबर 22.4 प्रति 1,000 लाइव बर्थ था. 2023 में ये 23.61 थी. शिशु मृत्यु दर (IMR) का मतलब एक वर्ष से कम उम्र के शिशुओं की मौतों की संख्या से है (प्रति 1,000 जीवित जन्म).

शहर में 2024 में कुल 3,06,459 लाइव बर्थ रिकॉर्ड किए गए थे. जो पिछले साल से 8,628 कम हैं. 2024 में जन्म दर 14 प्रति 1,000 व्यक्ति रही. जो 2023 में 14.66 थी. वहीं, मृत्यु दर 2023 के 6.16 से बढ़कर 2024 में 6.37 हो गई. जन्म और मृत्यु दर प्रति 1,000 व्यक्तियों के आधार पर गणना की जाती है. यही नहीं, दिल्ली की आबादी अगले 10 वर्षों में बढ़कर 2036 तक 2.65 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

वीडियो: दिल्ली में 400 के पार AQI और अरावली मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()