The Lallantop
Advertisement

रावलपिंडी स्टेडियम पर हुए ड्रोन अटैक की सैटेलाइट इमेज आई, एक हिस्सा पूरा तबाह

हमले के दौरान पड़ोसी मुल्क के एक क्रिकेट मैदान को भी टारगेट किया गया था. पाकिस्तान की रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन से हमला किया गया. इस स्टेडियम में 8 मई को रात 8 बजे से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था.

Advertisement
Rawalpindi Stadium, Satellite image, Drone attack
रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन अटैक की सैटेलाइट इमेज सामने आई (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रविराज भारद्वाज
9 मई 2025 (Published: 07:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत की तरफ से पाकिस्तान और PoK में कई शहरों में ड्रोन हमले किए गए. इनमें आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया है. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया पर इन ड्रोन हमलों और उनके पाकिस्तान में गिराए जाने के कई अनवेरीफाइड और फर्जी वीडियो वायरल हो रहे हैं. इंडिया टुडे से जुड़ीं विदिशा साहा, शुभम शर्मा और आकाश तिवारी की तरफ से इन सोशल मीडिया वीडियोज और पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के फर्जी दावों का फैक्ट चेक किया गया है.

इस फैक्ट चेक में पाया गया कि भारतीय ड्रोन ने पंजाब और सिंध प्रांतों के कम से कम 13 स्थानों को निशाना बनाया गया. इन ड्रोन ने या तो टारगेट हिट किया या फिर इन्हें मार गिराया गया. 8 मई की सुबह इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर मौजूद एयर डिफेंस रडार और सिस्टम्स को टारगेट किया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में पाया गया कि पंजाब के ओकारा और बहावलनगर की छावनी क्षेत्रों के पास कुछ ड्रोन जमीन से टकराए. इसके अलावा अरिफवाला, रावलपिंडी, गुजरात, अटॉक, गुजरांवाला, लाहौर शेखूपुरा (जहां 7 मई को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर हमला हुआ था), घोटकी, मलिर, पाकपत्तन और वहारी में  भी कुछ ड्रोन हमले हुए.  

ये भी पढ़ें: भारतीय ड्रोन्स को रोका क्यों नहीं? पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ऐसा समझाया कि किसी को समझ नहीं आया

रावलपिंडी स्टेडियम पर अटैक

हमले के दौरान पड़ोसी मुल्क के एक क्रिकेट मैदान को भी टारगेट किया गया था. पाकिस्तान की रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन से हमला किया गया. इस स्टेडियम में 8 मई को रात 8 बजे से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था. इस मैदान पर हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अब इंडिया टुडे ने इस लोकेशन पर ड्रोन अटैक की एक सैटेलाइट इमेज शेयर की है. जिसमें रावलपिंडी स्टेडियम की फूड स्ट्रीट की बिल्डिंग भारतीय ड्रोन हमलों में क्षतिग्रस्त नजर आ रही है.

rawalpindi stadium
रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले की सैटेलाइट इमेज (फोटो: इंडिया टुडे)

बताते चलें कि 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से भारत के कुछ सीमावर्ती शहरों में हमले की कोशिश की गई. हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई में 8 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान के कई इलाकों में एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया और लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट कर दिया. भारतीय सेना की तरफ से एक वीडियो जारी कर बताया गया कि पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को पूरी तरह से विफल कर दिया गया.

वीडियो: क्यों फेल हुई पाकिस्तान की चाइनीज मिसाइल?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement