'आतंकियों ने कहा था 'मोदी को बता देना', उन्होंने बता दिया', ऑपरेशन सिंदूर पर विनय नरवाल की पत्नी का बयान
हिमांशी नरवाल ने इच्छा जताई है कि ये सिर्फ़ यहीं पर ख़त्म ना हो, बल्कि आतंकवाद पूरी तरीक़े से ख़त्म किया जाए. ताकि वो जिस दौर से गुजर रही हैं, किसी और को उससे ना गुजरना पड़े.

पहलगाम हमले में मारे गए नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस कार्रवाई का स्वागत किया और इसे 26 लोगों की जान लेने के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ करारा जवाब बताया है.
हिमांशी नरवाल ने इच्छा जताई है कि ये सिर्फ़ यहीं पर ख़त्म ना हो, बल्कि आतंकवाद पूरी तरीक़े से ख़त्म किया जाए. ताकि वो जिस दौर से गुजर रही हैं, किसी और को उससे ना गुजरना पड़े. आजतक से बात करते हुए हिमांशी नरवाल ने कहा,
मैंने हमलावरों से कहा कि मेरी शादी को सिर्फ़ छह दिन हुए हैं. मैंने उनसे रहम की भीख मांगी. लेकिन आतंकवादियों ने जवाब दिया, ‘मोदी से कह देना’. और आज, मोदी जी और हमारी सेना ने उन्हें जवाब दे दिया है. मैं इस कार्रवाई के लिए सरकार को धन्यवाद देती हूं. मुझे उम्मीद है कि ये सिर्फ़ शुरुआत हो. क्योंकि आतंकवाद को पूरी दुनिया से समूल ख़त्म कर देना चाहिए.
हिमांशी नरवाल ने अपने पति की मौत के तुरंत बाद हिंदू-मुस्लिम एकता की मांग की थी. साथ ही, कश्मीरियों के लिए समर्थन मांगा था. लेकिन इसके लिए कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे और उनके ख़िलाफ़ नफरत फैलाई जा रही थी. जब इसे लेकर उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
मैं किसी की सोच नहीं बदल सकती. मुझे पता है कि मेरी इंटेंशन क्या थी. मेरी इंटेंशन बस ये थी कि किसी मासूम इंसान के साथ ग़लत नहीं होना चाहिए. इस पर नफरत नहीं फैलाई जानी चाहिए थी. लेकिन जो लोग नफरत फैलाते हैं, वो समझ नहीं पाते कि उनके पास कहां तक अधिकार है.
भारतीय सेना के मुताबिक़, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर हमला किया गया. इनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, भारतीय सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि इन जगहों पर स्वास्थ्य केंद्रों की आड़ में आतंकी कैम्प चल रहे हैं. इसी इनपुट के आधार पर सेना ने इन ठिकानों को चुना था.
वीडियो: आधी रात तीनों सेनाओं ने ऐसे किया ऑपरेशन सिंदूर, रफाल के कमाल से दहला पाकिस्तान