'इंदिरा गांधी ने गलती की कीमत जान देकर चुकाई...', ऑपरेशन ब्लू स्टार पर चिदंबरम ने बड़ी बातें बोलीं
Himachal Pradesh में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री P. Chidambaram ने यह टिप्पणी की. उन्होंने Operation Blue Star को Indira Gandhi की एक बड़ी गलती बताया. लेकिन इस फैसले के लिए उन्होंने पूर्व पीएम का बचाव भी किया.

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने जून 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए की गई सेना की कार्रवाई एक ‘गलत तरीका’ था और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उस ‘गलती’ की कीमत अपनी जान देकर चुकाई.
कांग्रेस के सीनियर नेता, हिमाचल प्रदेश के कसौली में ‘खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव’ में पहुंचे थे. यहां पत्रकार हरिंदर बावेजा की किताब 'दे विल शूट यू, मैडम' (They Will Shoot You, Madam) पर चर्चा के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चिदंबरम बावेजा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लू स्टार के फैसले की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. इस पर चिदंबरम ने कहा,
यहां किसी भी सैन्य अधिकारी का अपमान नहीं है, लेकिन स्वर्ण मंदिर को दोबारा लेने का यह एक गलत तरीका था. कुछ साल बाद, हमने सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को दोबारा प्राप्त करने का सही तरीका दिखाया... ब्लू स्टार गलत रास्ता था और मैं मानता हूं कि श्रीमती गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन को ऑपरेट करने का फैसला सेना, पुलिस, खुफिया विभाग और सिविल सर्विस ने मिलकर लिया था. उन्होंने पत्रकार बावेजा से पूछा, “आप इसके लिए केवल इंदिरा गांधी को दोष नहीं दे सकते. क्या आप ऐसा करेंगे?”
ये भी पढ़ें: 'अमेरिका ने कहा था, जंग मत शुरू करो...', पी. चिदंबरम का मुंबई हमले पर बड़ा कुबूलनामा, BJP ने घेर लिया
इससे पहले, चिदंबरम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने पर विचार किया था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते ऐसा नहीं करने का फैसला लिया गया. उनके उस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया और आरोप लगाया कि चिदंबरम ने स्वीकार किया है कि 26/11 हमले को विदेशी ताकतों के दबाव के कारण गलत तरीके से संभाला गया था.
वीडियो: मुंबई हमलों पर पी चिदंबरम का कबूलनामा, बताया क्यों नहीं हुई पाकिस्तान पर कार्रवाई?