आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के एसी कोचों में आग, एक यात्री की मौत
हादसे के वक्त ट्रेन के प्रभावित कोचों में करीब 158 यात्री सवार थे. एक कोच में 82 और दूसरे में 76 लोग यात्रा कर रहे थे.

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एलामंचिली रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया. टाटानगर से एर्नाकुलम जा रही टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18189) के दो एयर-कंडीशन्ड (AC) कोचों में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकांश यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकाल लिया गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हादसा सोमवार, 29 दिसंबर की रात करीब 12:45 से 1:30 बजे के बीच हुआ. पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आग सबसे पहले बी1 कोच में लगी. जो कुछ ही मिनटों में पास के एम1 और बी2 कोच तक फैल गई. आग इतनी तेज थी कि दोनों कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए. मृतक यात्री की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई. जिसका शव जले हुए बी1 कोच से बरामद किया गया.

हादसे के वक्त ट्रेन के प्रभावित कोचों में करीब 158 यात्री सवार थे. एक कोच में 82 और दूसरे में 76 लोग यात्रा कर रहे थे. आग लगने के बाद रेलवे ने तुरंत प्रभावित कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया ताकि आग बाकी डिब्बों में न फैले. सुबह करीब 3:30 बजे जले हुए कोचों को पूरी तरह अलग किया गया. प्रभावित यात्रियों को APSRTC की बसों से समरलकाटा भेजा गया, जहां ट्रेन में नए AC कोच जोड़कर यात्रा फिर शुरू की गई.
आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. रेलवे और पुलिस की दो फॉरेंसिक टीमों ने जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं और ट्रेन को गंतव्य की ओर भेज दिया गया है.
वीडियो: बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत, शुरुआती जांच में क्या पता चला?

.webp?width=60)

