The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • One Cigarette Doesn't Matter Trinamool MP's Pollution Jibe Amid Smoking Row

'संसद में सिगरेट' पीने के आरोप पर बोले TMC सांसद, 'बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा प्रदूषण'

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सौगत रॉय का नाम लिए बिना लोकसभा में दावा किया था कि संसद में सिगरेट पी जा रही है.

Advertisement
One Cigarette Doesn't Matter Trinamool MP's Pollution Jibe Amid Smoking Row
भाजपा ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए घटना की जांच और स्पीकर से सांसद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
12 दिसंबर 2025 (Published: 08:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संसद भवन परिसर के बाहर सिगरेट पीते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. BJP ने तृणमूल सांसद पर ‘लोकसभा में सिगरेट पीने’ का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस पर सौगत रॉय ने आज पलटवार किया. उन्होंने सरकार से कहा कि सिगरेट का धुआं छोड़िए, पहले प्रदूषण कम करने पर ध्यान दीजिए.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल नेता सौगत रॉय गुरुवार, 11 दिसंबर को संसद के बाहर सिगरेट पीते दिखे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गिरिराज सिंह ने उनसे पब्लिक हेल्थ का हवाला देकर सवाल पूछ लिया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि रॉय ने अपने बाएं हाथ में सिगरेट ले रखी है. वे अपना बचाव करते हुए बीजेपी के मंत्रियों से कहते हैं, "संसद के अंदर सिगरेट पीना बैन है, बाहर ओपन एरिया में कोई रोक नहीं है."

इसी मुद्दे को लेकर आज रॉय ने पलटवार किया और सरकार पर तंज कसते हुए कहा,

“सदन के अंदर सिगरेट पीना बैन है, बाहर खुले में पीने पर कोई आपत्ति नहीं. BJP सरकार में दिल्ली का प्रदूषण सबसे ज्यादा है, उसी पर फोकस करें. एक सिगरेट से कुछ नहीं होने वाला.”

इससे पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दावा किया था कि संसद में सिगरेट पी जा रही है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को लिखे लेटर में अनुराग ठाकुर ने सौगत रॉय का नाम लिए बिना कहा,

"संसद के सबसे पवित्र स्थान लोकसभा चैंबर में प्रतिबंधित पदार्थ का खुलेआम इस्तेमाल करना, ना सिर्फ संसदीय मर्यादा और अनुशासन का खुला उल्लंघन है, बल्कि इसी सदन द्वारा बनाए गए कानूनों के तहत अपराध भी है,"

उन्होंने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए घटना की जांच और स्पीकर से सांसद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया.

मीडिया से बातचीत में रॉय ने सदन में ई-सिगरेट पीने की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा,

"मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि मैं सदन में था ही नहीं, और मुझे नहीं पता कौन स्मोक कर रहा था और किसने शिकायत की. अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है तो जांच करके कार्रवाई करना स्पीकर का काम है. इसे राजनीतिक मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है?"

जब पत्रकारों ने रॉय से बार-बार सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के अंदर स्मोकिंग नहीं कर सकते, लेकिन बाहर तो की जा सकती है.

वीडियो: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक डिबेट के बीच भिड़े टीएमसी एमपी सौगत रॉय और अमित शाह

Advertisement

Advertisement

()