The Lallantop
Advertisement

ओडिशा: सॉफ्ट ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर लड़की से रेप, NSUI प्रेसिडेंट गिरफ्तार

पीड़िता की तरफ से दर्ज शिकायत के मुताबिक, ये घटना 18 मार्च 2025 को हुई थी. उदित ने उसे इस घटना के बारे के किसी को भी ना बताने की धमकी थी. पीड़िता ने कुछ महीने बीतने के बाद हिम्मत जुटाकर मंचेश्वर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
odisha police arrested alleged rape accused udi pradhan congress nsui president
तस्वीर में चश्मा पहने हुए गाड़ी से उतरता दिखाई दे रहा शख्स ही ओडिशा NSUI प्रेसिडेंट उदित प्रधान है. (Picture- India Today)
pic
अजय कुमार नाथ
font-size
Small
Medium
Large
21 जुलाई 2025 (Updated: 21 जुलाई 2025, 03:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा में मनचेश्वर पुलिस ने कांग्रेस पार्टी स्टूडेंट विंग के अध्यक्ष (NSUI President) उदित प्रधान को गिरफ्तार किया है. उदित प्रधान पर 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा से रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने बीते, रविवार 20 जुलाई को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. उदित को आज 21 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पीड़िता की तरफ से दर्ज शिकायत के मुताबिक ये घटना 18 मार्च 2025 की है. उसके मुताबिक पीड़िता अपने दो दोस्तों के साथ उदित से मास्टर कैंटीन एरिया में मिली थी. वहां से सभी लोग उदित की गाड़ी में बैठकर होटल गए.

पीड़िता ने बताया कि बाकी लोग शराब पी रहे थे. उसे भी शराब ऑफर की गई, उसने पीने से मना कर दिया. उदित ने उसे सॉफ्ट ड्रिंक पीने को दी. पीड़िता का दावा है कि ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला हुआ था. जिसे पीकर उसे चक्कर आने लगे. उसने घर छोड़ने की रिक्वेस्ट की. मगर उदित और बाकी लोगों ने उसे रोक लिया.

शिकायत में लिखा गया है कि कुछ देर बाद वो बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो पता चला कि कथित तौर पर प्रधान ने उसका बलात्कार किया है. इस बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने उसे किसी को भी ना बताने की धमकी दी.

पीड़िता कुछ महीनों तक शांत रही. मगर बाद में हिम्मत जुटाकर मंचेश्वर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. FIR के आधार पर पुलिस ने प्रधान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि, आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दुष्कर्म और आपराधिक धमकी भी शामिल है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. 

इस खबर के सामने आने के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी की इस खबर के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी का एक और बब्बर शेर जेल में.’

उधर पुलिस द्वारा रेप के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद NSUI ने उदित प्रधान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और जांच की जा रही है. NSUI ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें लिखा है, ‘अभी की घटना को देखते हुए, NSUI ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष को जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. NSUI जेंडर बेस्ड अन्याय के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है और जवाबदेही और न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है. बालासोर पीड़िता के लिए न्याय की हमारी लड़ाई पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेगी.’

वीडियो: महिला ने पार्टनर पर किया 'कैजुअली' रेप केस, कोर्ट ने लगाई डांट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement