The Lallantop
Advertisement

पति से तलाक मांगने के दो महीने बाद महिला ने की 10 साल के बेटे की हत्या, शव सूटकेस में डालकर फेंका

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि जांच के दौरान पुलिस को बसिष्ठ मंदिर के पास एक झाड़ी में एक सूटकेस मिला. सूटकेस में बच्चे का शव था. इसके बाद उन्होंने बच्चे की मां और उसके प्रेमी ज्योतिमॉय हलोई को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल की.

Advertisement
Woman Killed Her 10 Year Old Son With Lover In Assam, Puts Body in Suitcase
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
सारस्वत कश्यप
font-size
Small
Medium
Large
12 मई 2025 (Updated: 12 मई 2025, 08:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम के गुवाहाटी में एक महिला को अपने 10 साल के बेटे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस अपराध में महिला के कथित प्रेमी ने भी उसका साथ दिया. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने बच्चे की हत्या करने के बाद उसका शव एक सूटकेस में भरा और एक जंगल के पास फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उसने बच्चे के शव को भी बरामद कर लिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे की पहचान मृण्मय बर्मन के रूप में हुई है. वह नवोदय जातीय विद्यालय में पांचवीं क्लास का स्टूडेंट था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

बच्चे की मां का नाम दीपाली राजबोंगशी है. वह एक क्लिनिक में काम करती है. शनिवार, 10 मई को उसने बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. दावा किया कि वह ट्यूशन गया था. लेकिन वापस नहीं आया. लेकिन वह अपने बयान बार-बार बदल रही थी. इस पर हमें शक हुआ और जांच शुरू की. 

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि जांच के दौरान पुलिस को बसिष्ठ मंदिर के पास एक झाड़ी में एक सूटकेस मिला. सूटकेस में बच्चे का शव था. इसके बाद उन्होंने बच्चे की मां और उसके प्रेमी ज्योतिमॉय हलोई को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल की.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों ही आरोपियों ने बच्चे की हत्या की साजिश रची थी. इसके बाद हत्या को बेरहमी से अंजाम दिया. पुलिस ने क्राइम सीन से बच्चे का स्कूल बैग भी बरामद किया. हत्या को कैसे अंजाम दिया गया, यह जानने के लिए दोनों आरोपियों को मौके पर ले जाया गया. 

पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी दीपाली ने दो महीने पहले ही अपने पति विकास बर्मन से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी. वह ज्योतिमोय हलोई के साथ रिलेशनशिप में थी. ज्योतिमोय एक अकाउंट जनरल के ऑफिस में चपरासी है. दोनों से आगे और पूछताछ की जाएगी.

वीडियो: सीज़फायर से पहले तक PM Modi को किस-किस से फोन आए, पता चल गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement