The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Odisha SBI Branch Main Gate Damage Customers Use Ladder

SBI की इस ब्रांच में सीढ़ी लगाकर पहुंच रहे लोग, वीडियो वायरल

चरम्पा इलाके में कई जगहों पर अतिक्रमण की शिकायत थी. इन्हें हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन अतिक्रमण हटाते समय SBI बैंक के एंट्री गेट पर बनी सीढ़ी भी टूट गई.

Advertisement
Odisha, SBI Bank Controversy
ओडिशा में SBI बैंक में एंट्री के लिए लकड़ी की सीढ़ी का हो रहा इस्तेमाल. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
अजय कुमार नाथ
font-size
Small
Medium
Large
25 नवंबर 2025 (Published: 11:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की 'लंच ब्रेक की समस्या' तो सबको पता है. लेकिन ओडिशा में SBI की एक ब्रांच में एक और मुसीबत ने दस्तक दे दी. दरअसल, ग्राहकों को ब्रांच तक पहुंचने के लिए जिस सीढ़ी से चढ़कर जाना होता है, वो अतिक्रमण हटाते समय टूट गई. इस समस्या के समाधान के लिए जुगाड़ लगाया गया. ब्रांच तक पहुंचने के लिए एक ट्रैक्टर खड़ा किया गया. उसमें लगाई गई स्टील की एक सीढ़ी. ब्रांच में जाने के लिए ग्राहकों के पास फिलहाल यही एक सहारा है. लेकिन जुगाड़ के नाम पर ये ग्राहकों की जान खतरे में डालने जैसा है.

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक, चरम्पा इलाके में कई जगहों पर अतिक्रमण की शिकायत थी. इन्हें हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन अतिक्रमण हटाते समय SBI बैंक के एंट्री गेट पर बनी सीढ़ी भी टूट गई. इस वजह से बैंक की सामान्य आवाजाही प्रभावित हो गई. 

ऐसे में ग्राहकों की 'सुविधा' के लिए एक अस्थायी व्यवस्था बनाई गई. ट्रैक्टर की ट्रॉली पर स्टील की सीढ़ी लगाकर बैंक जाने के लिए रास्ता बनाया गया. अब लोग स्टील की सीढ़ी की मदद से बैंक तक पहुंच पा रहे हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह रास्ता स्थानीय लोगों ने बनाया या बैंक प्रबंधन ने. 

हालांकि ये सुविधा कम और खतरा ज्यादा है. आम लोगों को इस तरह सीढ़ी पर उतरने-चढ़ने की आदत नहीं होती. उनका हेल्थ स्टेटस भी अलग-अलग होता है. जिन ग्राहकों का वजन ज्यादा हो या जो बुजुर्ग हैं, वे इस कथित सुविधा का लाभ कैसे उठा पाएंगे? मामले से जुड़े वीडियो को देखकर साफ समझ आता है कि ये जुगाड़ कभी भी किसी हादसे की वजह बन सकता है.

यह भी पढ़ें: लाख कोशिशों के बाद भी महिला डॉक्टर को नहीं मिला अमेरिकी वीजा, अब शव मिला है

फिलहाल इलाके में रहने वाले लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही बैंक की एंट्री पर नई सीढ़ी बन जाएगी. तब तक SBI वालों को सीढ़ी का सहारा!

वीडियो: धर्मेंद्र के निधन के बाद, अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद कर क्या पोस्ट किया?

Advertisement

Advertisement

()