लाख कोशिशों के बाद भी महिला डॉक्टर को नहीं मिला अमेरिकी वीजा, अब शव मिला है
मृतक डॉक्टर रोहिणी अमेरिका से अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने वीजा अप्लाई किया था. बताया जा रहा है कि वीजा न मिलने की वजह से वह काफी डिप्रेशन में थीं. पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. डॉक्टर का शव उसके फ्लैट से ही बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से पुलिस को एक नोट भी मिला है. इसके नोट के हवाले से बताया जा रहा है कि अमेरिका का वीजा न मिलने से डॉक्टर डिप्रेशन में चली गई थी. आशंका है कि यही उनके सुसाइड करने की वजह बना.
मृतक आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की रहने वाली 38 वर्षीय डॉक्टर रोहिणी हैं. वह हैदराबाद में पदमा नगर इलाके में बने एक फ्लैट लेकर रहती थी. इंडिया टुडे से जुड़ीं अपूर्वा की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहिणी की मौत कब हुई, ये जांच के बाद पता चलेगा. लेकिन इसकी जानकारी शनिवार, 22 नवंबर को हुई. जब रोहिणी के घर काम करने वाली हाउस हेल्प ने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उसने रोहिणी के घर वालों को सूचना दी.
रोहिणी के परिजनों ने जब फ्लैट का दरवाजा तोड़ा, तो उन्हें मृत पाया. इसके बाद चिल्कालगुड़ा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस ने एक नोट बरामद किया. उसने बताया कि नोट में लिखा था कि रोहिणी अमेरिकी वीजा न मिलने से परेशान थीं. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि महिला ने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया या कोई इंजेक्शन लगा लिया होगा. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के गहनों के लिए दूल्हे ने जमीन गिरवी रख दी, वो शादी के बाद डीजे डांस करके गायब हो गई
इस बीच रोहिणी की मां लक्ष्मी ने बताया,
'रोहिणी पढ़ने में काफी होशियार थी. उसने 2005 से 2010 के बीच किर्गिस्तान से MBBS की पढ़ाई की थी. साथ ही अमेरिका से इंटर्नल मेडिसिन में स्पेशलाइजेशन करना चाहती थी. हालांकि, उन्होंने रोहिणी को देश में ही रहकर आगे काम करने की सलाह दी थी. लेकिन वह अपने अमेरिका जाने के सपने को पूरा करने में लगी थी.'
डॉक्टर रोहिणी ने शादी नहीं की थी. उन्होंने अपना सारा जीवन मेडिकल करियर पर फोकस करने में लगाया.
वीडियो: नीतीश कुमार ने अपने पास क्यों नहीं रखा गृह विभाग, अंदर की बात पता चल गई



