The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Odisha Koraput District DM Withdraw Ban On Non Vegetarian Food 77Th Republic Day

26 जनवरी पर नॉन वेज की बिक्री बैन करने वाले DM का नया आदेश आया है

कोरापुट के DM ने 26 जनवरी को जिले में नॉनवेज बिक्री बैन के अपने आदेश पर रोक लगा दी है. इस बात की जानकारी उन्होंने शनिवार, 25 जनवरी, 2026 एक आधिकारिक लेटर में दी.

Advertisement
Odisha Koraput District DM
कोरापुट जिलाधिकारी ने नॉनवेज पर लगाए बैन को हटाया. (फोटो-unsplash)
pic
प्रगति पांडे
25 जनवरी 2026 (Published: 09:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के कोरापुट जिला प्रशासन ने 77वें गणतंत्र दिवस पर नॉनवेज फूड आइटम्स की बिक्री पर लगाए अपने बैन को हटा लिया है. जिला प्रशासन ने इस बात की सूचना एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए दी. जिले के सभी ब्लॉक लेवल ऑफिसर्स, तहसीलदार और कार्यकारी अधिकारियों को इस प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा गया है. बीते दिनों कोरापुट के DM मनोज सत्यवान महाजन ने 77वें गणतंत्र दिवस के समारोह को लेकर एक मीटिंग की थी. 

इस मीटिंग में जिले के सभी तहसीलदारों, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर्स और कार्यकारी अधिकारियों को नाम एक लेटर जारी किया गया था, जिसमें उन्हें जिले में 26 जनवरी के दिन नॉनवेज फूड आइटम्स की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था. DM ने आदेश में जिले के सभी बड़े सरकारी अधिकारियों से कहा था कि वो अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करें, जिसमें लोगों को बताया जाए कि 26 जनवरी 2026 को कोरापुट जिले में 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में मांस, चिकन, मछली, अंडे समेत अन्य नॉनवेज फूड आइटम्स की बिक्री पर रोक लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: क्या स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा ने कारगिल युद्ध में खुद को गोली मारी थी? पाकिस्तान का झूठ बेनकाब

Koraput District DM Notification
कोरापुट जिलाधिकारी का आधिकारिक पोस्ट. 

डीएम के इस आदेश का कड़ा विरोध शुरू हो गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरापुट के पोट्टांगी से कांग्रेस विधायक राम चंद्र कदम ने कहा कि नॉनवेज पर लगा प्रतिबंध स्वतंत्रता की अवधारणा के खिलाफ है. DM को लोगों के खान-पान की आदतों को कंट्रोल करने अधिकार नहीं है. उन्हें जिले का प्रशासन संभालने के लिए नियुक्त किया गया है इसलिए उन्हें जिले की शासन व्यवस्था का ही ध्यान रखना चाहिए. राम चंद्र कदम के अलावा जिले के लोगों ने भी DM के नॉनवेज बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध किया, जिसके बाद DM को अपना फैसला बदलना पड़ा.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरापुट के DM ने अपने आदेश पर रोक लगा दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने शनिवार, 25 जनवरी, 2026 एक आधिकारिक लेटर में दी. लेटर में कहा गया कि पहला निर्देश पूरी तरह से जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस तैयारी समिति के सुझाव पर ही जारी किया गया था और अब उसे विचार-विमर्श के बाद तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है.

वीडियो: प्रयागराज के लोगों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के विवाद पर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()